Rajasthan Loksabha Election Result 2024: कल होगी 25 लोकसभा सीटों पर मतगणना, सबसे पहले इस लोकसभा सीट का आ सकता है रिजल्ट

सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती होगी. उसके बाद ईवीएम के मतों की गिनती शुरू होगी. लोकसभा क्षेत्र के हिसाब से सबसे कम राउंड टोंक सवाई माधोपुर में 20 और सबसे अधिक राजसमंद में 28 राउंड की गिनती होगी. इस हिसाब से सबसे पहला परिणाम टोंक सवाई माधोपुर और सबसे देर से राजसमंद का परिणाम आ सकता है. 

Advertisement
Read Time: 3 mins

Lok Sabha Elections Result 2024: 18वीं लोकसभा के परिणाम 4 जून को आयेंगे. करीब दो महीने चले चुनाव प्रक्रिया के बाद लोगों को परिणामों का सबसे ज्यादा इंतजार है. राजस्थान की 25 सीटों पर भी देश की निगाहें हैं. राजस्थान में पिछले दो चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने क्लीन स्वीप किया था. लेकिन माना जा रहा है कि इस बार परिणाम ऐसे नहीं आएंगे. कई सारे एग्जिट पोल भी कांग्रेस को कुछ सीटें दे रहे हैं. राजस्थान उन राज्यों में है, जहां भाजपा को नुकसान होता हुआ दिख रहा है.

सबसे पहले आ सकता है टोंक-सवाई माधोपुर का रिजल्ट 

गृह मंत्री अमित शाह ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि भाजपा को राजस्थान में कुछ सीटों का नुकसान हो सकता है. वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा यह दावा कर रहे हैं कि कांग्रेस 11 से 12 सीट जीत सकती है. यहां कांग्रेस को फायदा और भाजपा को नुकसान हो सकता है. यह नुकसान कितना होता है यह 4 जून को ही साफ होगा. राजसमंद में 28 राउंड की गिनती होगी और टोंक सवाई माधोपुर में 20 राउंड की गिनती होगी. टोंक सवाई माधोपुर का सबसे पहले और राजसमंद का सबसे आखिर में आ सकता है परिणाम

Advertisement

पहले होगी पोस्टल बैलट की गिनती 

सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती होगी. उसके बाद ईवीएम के मतों की गिनती शुरू होगी. लोकसभा क्षेत्र के हिसाब से सबसे कम राउंड टोंक सवाई माधोपुर में 20 और सबसे अधिक राजसमंद में 28 राउंड की गिनती होगी. इस हिसाब से सबसे पहला परिणाम टोंक सवाई माधोपुर और सबसे देर से राजसमंद का परिणाम आ सकता है. 

Advertisement

निर्वाचन विभाग ने काउंटिंग के लिए विधानसभावार टेबल लगाया है और उसी हिसाब से राउंड भी तय किए है. लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी विधानसभा की गिनती अलग अलग होगी. लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली किसी भी विधानसभा में जो काउंटिंग की अधिकतम राउंड होगी, लोकसभा क्षेत्र में उतने ही राउंड की गिनती होगी. 

Advertisement

लगाई गईं कुल 2713 टेबल 

जैसे जोधपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जोधपुर विधानसभा में सबसे कम 13 राउंड में गिनती होगी लेकिन लूणी में 24 राउंड की गिनती होगी. इसलिए जोधपुर की मतगणना 24वें राउंड में पूरी हो पाएगी. सभी विधानसभा के राउंड को मिला दें तो जोधपुर लोकसभा में कुल 155 राउंड की मतगणना होगी. इस हिसाब से राजसमंद में सबसे ज्यादा 206 एवं बीकानेर में 143 राउंड की गिनती होगी. प्रदेश में 53 हजार 128 मतदान केंद्रों पर पड़े वोटों की गिनती के लिए 235 कक्ष तैयार किए गए हैं. ईवीएम के मतों की गणना के लिए 2,713 टेबल और पोस्टल बैलट के लिए 790 टेबल की व्यवस्था की गई है.