Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में शुक्रवार देर रात उस समय तनाव फैल गया जब कथित गौ तस्करों का पीछा कर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर लाठी, डंडों और सरियों से जानलेवा हमला कर दिया गया. यह हिंसक झड़प चौमूं थाना क्षेत्र में जाहोता पुलिया के पास हुई, जिसमें तीन कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से एक कार्यकर्ता की हालत गंभीर बताई जा रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को देर रात गौवंश तस्करी से जुड़ी एक पिकअप गाड़ी की सूचना मिली थी. कार्यकर्ताओं ने तत्परता दिखाते हुए वाहन को रोकने की कोशिश की. इसी दौरान पिकअप में सवार लोगों और कार्यकर्ताओं के बीच तीखी कहासुनी शुरू हो गई, जिसने कुछ ही देर में हिंसक रूप ले लिया. आरोप है कि वाहन में सवार बदमाशों ने गौ तस्करी रोकने की कोशिश कर रहे कार्यकर्ताओं पर अचानक हमला कर दिया.
एक कार्यकर्ता की हालत गंभीर
इस हमले में तीन बजरंग दल कार्यकर्ता घायल हुए हैं. सबसे गंभीर चोटें महेंद्र कुमावत को आई हैं. उन्हें आनन-फानन में चौमूं के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. अन्य घायलों को भी प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.
संगठन ने तत्काल गिरफ्तारी की मांग की
घायलों पर हुए इस हिंसक हमले की सूचना मिलते ही बजरंग दल और गौरक्षक दल के कई सदस्य तुरंत चौमूं थाने पहुंचे. बजरंग दल के प्रांत संयोजक परमवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने देर रात ही चौमूं थाने में इस घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई है. संगठन ने मांग की है कि हमलावर आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए. गौवंश तस्करी में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो. उनका कहना है कि गौवंश तस्करी जैसे अपराध को रोकने के लिए किए गए प्रयासों पर कार्यकर्ताओं को जानबूझकर निशाना बनाया गया है.
पुलिस जांच में जुटी, खंगाले जा रहे CCTV
चौमूं थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने घटनास्थल जाहोता पुलिया का निरीक्षण किया है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच को आगे बढ़ा रही है, जिसमें गौ तस्करी की पुष्टि और हमलावरों की पहचान करना शामिल है. थाना प्रभारी ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्कता बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान ACB को बड़ा झटका! RPS दिव्या मित्तल को क्लीन चिट, क्या खत्म हो जाएगा ₹2 करोड़ की घूस का चर्चित केस?