Bundi News: बूंदी में सरकारी शिक्षक की हत्या के बाद शहर में बवाल, कलेक्ट्रेट और अस्पताल छावनी में तब्दील

Teacher's Murder in Bundi: गौरतलब है कि सोमवार शाम 7 बजे ढाबे से खाने खाकर लौट रहे शिक्षक मनीष मीणा पर 3 आरोपियों ने चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Bundi News: बूंदी में सरकारी टीचर की हत्या के बाद बवाल मच गया है. लोगों ने शव उठाने से इनकार कर दिया है. मीणा समाज ने कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन भी किया. हत्या के बाद से ही देर रात ट्रोमा वार्ड के बाहर भारी भीड़ मौजूद थी. समाजजनों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर बूंदी जिला कलेक्ट्रेट के बाहर जाम लगा दिया. इस दौरान जमकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है. घटना को देखते हुए बूंदी (Bundi) कलेक्टर के बाहर 10 थानों की पुलिस मौजूद है और लगातार प्रशासनिक अधिकारी, मीणा समाज के प्रतिनिधि मंडल से समझाइश कर रहे हैं. हालांकि प्रदर्शनकारी मानने को तैयार नहीं है. जिसके चलते कलेक्ट्रेट और अस्पताल परिसर पूरी तरह से छावनी में तब्दील हो चुका है.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हो रही है आरोपियों की शिनाख्त 

पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. गौरतलब है कि सोमवार शाम 7 बजे ढाबे से खाने खाकर लौट रहे शिक्षक मनीष मीणा पर 3 आरोपियों ने चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी. हमले के पीछे एक ढाबे पर हुई बहस को वजह बताया जा रहा है. एनडीटीवी राजस्थान की टीम ने आक्रोशित परिजनों और प्रदर्शनकारियों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मीणा समाज के एक होनहार शिक्षक की सरेआम चौराहे पर हत्या कर दी गई है, हत्यारे अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है. जानकारी में सामने आया कि जिन लोगों ने हत्या की है, वह पूर्व में भी कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

Advertisement
सरपंच संघ के अध्यक्ष आनंदीलाल मीणा ने बताया कि पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए का मुआवजा देने, बदमाशों की तुरंत गिरफ्तार करने और मामले को केस ऑफिसर स्कीम में लेने की मांग को लेकर हमने प्रशासन को मांग पत्र सौंपा हैं.  प्रशासन से लगातार हमारी बातचीत जारी है. यह 3 मांगे माने के बाद ही अस्पताल की मोर्चरी से शव उठाएंगे. 

पीड़ित परिवार के लिए 1 करोड़ रुपए मुआवजे की भी मांग

प्रदर्शनकारियों की मांग है कि पीड़ित परिवार को 1 करोड़ का मुआवजा भी दिया जाए. शिक्षक नेता गोपाल मीणा का कहना है कि एक शिक्षक की बेहरमी हत्या करना दहशतगर्दी पैदा करने जैसा है. आसपास के लोगों से मालूम हुआ है कि आरोपियों ने शिक्षक की घेराबंदी कर चाकू से हमला किया. शिक्षक अपने आप को बचाने के लिए भाग रहा था तो आरोपियों ने पीछा कर उसे चाकू से मारा और बीच सड़क पर फेंक कर चले गए. उन्होंने कहा कि बूंदी शहर में पहले शांति कायम हुआ करती थी, लेकिन पिछले कई दिनों से शरारती युवक हाथों में चाकू, नशे की चीजों सहित अन्य चीज लेकर घूम रहे हैं और आज आए दिन लोगों को निशाना बना रहे हैं. क्या पुलिस प्रशासन को ऐसे लोगों को कार्रवाई नहीं करना चाहिए? इसमें पुलिस प्रशासन की कहीं ना कहीं मिलीभगत नजर आती है.  

Advertisement

पूर्व मंत्री ने कानून व्यवस्था पर खड़े किए सवाल

इधर, पूर्व मंत्री और हिंडोली से विधायक अशोक चांदना ने भी घटना की कड़ी निंदा करते हुए निष्पक्ष कार्रवाई करने की मांग की है. चांदना ने कहा कि सिंती, बूंदी निवासी शिक्षक मनीष मीणा की निर्मम हत्या अत्यंत दुखद है. दिनदहाड़े एक शिक्षक की हत्या हो जाना बूंदी में कानून व्यवस्था की पोल खोल रही है. मेरा बूंदी पुलिस से आग्रह है की मामले में संज्ञान लेकर पीड़ित परिवार के साथ न्याय करें, जिससे आमजन में विश्वास कायम हो सके. मौके पर पहुंचे बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने भी परिजनों से मिलकर हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया और कहा कि भजनलाल सरकार में कानून की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः सचिन पायलट के आरोप पर मदन दिलावर का पलटवार, बोले- 'अंधे लोगों का ग्रुप है कांग्रेस'

Topics mentioned in this article