Rajasthan News: घर में सो रहा था परिवार, फ्रिज में घुस गया मगरमच्छ; वन विभाग ने किया रेस्क्यू

Rajasthan News: बूंदी में एक घर के अंदर मगरमच्छ घुस गया. घर में मगरमच्छ के आने से हड़कंप मच गया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: बूंदी के तीरथ गांव में पृथ्वीराज मीणा परिवार के साथ सो रहे थे. घर के अंदर मगरमच्छ घुस गया. फ्रिज के पास जाकर छिप गया. पृथ्वीराज मीणा ने फ्रिज खोला तो मगरमच्छ बैठा था. चिल्लाते हुए बाहर की तरफ भागे. उनकी आवाज सुनकर आस-पास के लोग भी मौके पर पहुंच गए. सूचना पर केशोरायपाटन थाना पुलिस पहुंची. पुलिस ने वन विभाग को सूचना दी. बूंदी से वन विभाग की टीम पहुंची. वन विभाग के कर्मचारियों ने मगरमच्छ को एक घंटे में रेस्क्यू कर चंबल नदी में छोड़ दिया है.

नहर में बहकर मगरमच्छ आया  

बताया जा रहा है कि कोटा की तरफ से आने वाली बड़ी नहर के पानी में मगरमच्छ बहकर आ गया था. नहर के पास मौजूद घर में जाकर छुप गया. हालांकि, मगरमच्छ छोटा था और छिपने की वजह से किसी पर हमला नहीं किया. रेस्क्यू करने तक परिवार और आसपास के लोग दहशत में रहे.    

चंबल नदी से नहरों में छोड़ा जाता है पानी 

कोटा के चंबल नदी से बूंदी जिले में नहरें निकाली गई हैं. चंबल नदी से ही नहरों में पानी छोड़ा जा रहा है. मानसूनी बारिश की वजह से लगातार नहर में पानी छोड़ा जा रहा है, ऐसे में मगरमच्छ सहित अन्य जानवर नहरों में बहकर आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार, केशव राय पाटन में इससे पहले भी घरों और कोर्ट परिसर के अंदर मगरमच्छ घुसने की खबरें सामने आ चुकी है,  जिसे वन विभाग ने समय रहते रेस्क्यू भी किया था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: मनु भाकर ने रचा नया इतिहास, एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बनीं

Topics mentioned in this article