खाटूश्यामजी में उमड़ा आस्था का जन सैलाब, पैर रखने की जगह नहीं... दो दिवसीय मेला चरम पर

श्री श्याम मंदिर कमेटी व प्रशासन द्वारा दर्शन व्यवस्था, सुरक्षा और सुविधाओं को सुचारु रूप से संचालित किया जा रहा है. रींगस से लेकर खाटू धाम तक पदयात्रियों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Khatushyam Ji: राजस्थान के सीकर जिले प्रसिद्ध खाटूश्याम जी मंदिर में आस्था का जन सैलाब उमड पड़ा है. जिसके बाद खाटूश्याम जी जिला प्रशासन ने विशेष व्यवस्था कर रही है. दरअसल, सीकर जिले के खाटूश्यामजी में बाबा श्याम का दो दिवसीय मासिक मेला सोमवार को आस्था के चरम पर दिखाई दिया. अलसुबह से ही बाबा श्याम के दरबार में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. दूर-दराज़ से आए भक्तों ने बाबा की चौखट पर शीश नवाकर अपने परिवार व्यापार और सुख-समृद्धि की मनोकामनाएं मांगीं.

मोक्षदा एकादशी के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. इस अवसर पर बाबा श्याम का किया गया मनमोहक फूलों से श्रृंगार , बाबा श्याम के इस मनमोहक श्रृंगार ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

खाटू धाम तक पदयात्रियों की लंबी कतारें

श्री श्याम मंदिर कमेटी व प्रशासन द्वारा दर्शन व्यवस्था, सुरक्षा और सुविधाओं को सुचारु रूप से संचालित किया जा रहा है. रींगस से लेकर खाटू धाम तक पदयात्रियों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. श्रद्धालु बाबा श्याम को मन्नत के निशान अर्पित कर अपनी मनोकामनाएं मांग रहे हैं. मंदिर कमेटी के गार्डों के साथ पुलिस का जाप्ता भी सुरक्षा और व्यवस्था के लिए चप्पे-चप्पे पर तैनात है.

रेलवे स्टेशन पर पैर रखने तक की जगह नहीं

वहीं देशभर से विभिन्न ट्रेनों के माध्यम से रींगस रेलवे जंक्शन पर आकर  खाटू जाने वाले श्याम भक्तों की भी भारी भीड़ उमड़ी हुई है. रिंगस रेलवे स्टेशन पर पांव रखने तक की जगह नहीं है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: दिल्ली के लिए रवाना हुई रोडवेज बस पर डीडवाना में पथराव, मौके पर अफरा-तफरी

यह भी पढ़ेंः आसाराम के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची रेप पीड़िता, जमानत रद्द करने की मांग

Topics mentioned in this article