सिक्योरिटी गार्ड निकला पपला गैंग का मेंबर, राजस्थान से हुई हाई-प्रोफाइल गिरफ्तारी

राजस्थान के भिवाड़ी से एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया गया है, जो सिक्योरिटी गार्ड बनकर छिपा हुआ था. उसने क्रिप्टो डील के नाम पर जयपुर के व्यापारी का अपहरण किया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भिवाड़ी में नकली सिक्योरिटी गार्ड बनकर छिपा बैठा वांछित अपराधी गिरफ्तार. (सांकेतिक तस्वीर)

Rajasthan News: क्रिप्टोकरेंसी डील के बहाने जयपुर के एक व्यापारी का दिल्ली एयरपोर्ट से अपहरण करने वाला आरोपी आखिरकार भिवाड़ी से गिरफ्तार हो गया है. दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने ये कार्रवाई गोपनीय सूचना के आधार पर की. गिरफ्तार शख्स की पहचान मनिंदर उर्फ मोनू के रूप में हुई है, जो हरियाणा के रेवाड़ी का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक, वह राजस्थान के कुख्यात पपला-महाकाल गैंग का सक्रिय सदस्य है और दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में कई बड़े अपराधों में शामिल रहा है.

नाम बदलकर बना सिक्योरिटी गार्ड

मनिंदर पिछले कई महीनों से राजस्थान के भिवाड़ी (तप्पुखेड़ा) की एक प्राइवेट कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड बनकर काम कर रहा था. वह अपना असली नाम छुपाकर वहां नौकरी कर रहा था ताकि पुलिस की पकड़ में न आए. पुलिस ने बताया कि 2023 में मनिंदर ने जयपुर के एक व्यापारी को क्रिप्टोकरेंसी डील का झांसा देकर IGI एयरपोर्ट से अगवा किया था, और उसके साथ मारपीट कर पैसे, मोबाइल और डेबिट कार्ड छीन लिए थे. उस मामले में बेल मिलने के बाद वह फरार हो गया था और घोषित अपराधी बना दिया गया था.

लॉरेंस-गोदारा गैंग से भी रहा है संबंध

यही नहीं, साल 2018 में भी उसने बिटकॉइन डील के बहाने एक और व्यक्ति का अपहरण किया था, जहां पीड़ित के दोस्त ने ₹1.30 लाख की फिरौती ऑनलाइन ट्रांसफर कर उसकी जान बचाई थी. पुलिस के मुताबिक, मनिंदर का संबंध लॉरेंस बिश्नोई-रोहित गोदारा गिरोह से भी रहा है. पूछताछ में उसने यह भी कबूला कि उसने राजस्थान में एक शराब कारोबारी को मारने की भी कोशिश की थी. फिलहाल पुलिस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश में जुटी है.

ये भी पढ़ें:- जब ट्रेन की लेटलतीफी ने बाकि राज्यों को किया परेशान, राजस्थान ने बना दिया नया रिकॉर्ड!

यह VIDEO भी देखें