Rajasthan News: अधिकारी-कर्मचारी फिट हों तो काम बेहतर तरीके से होता है, यह संदेश राज्य के मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने जयपुर में चल रहे सीएस चैलेंजर कप के टूर्नामेंट में दिया. इस प्रतियोगिता में अलग-अलग जगहों पर तैनात एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर में हिस्सा लेने के लिए राजस्थान आए हुए हैं. हर साल होने वा ले इस CS चैलेंजर कप टूर्नामेंट के उद्घाटन में राजस्थान के चीफ सेक्रेटरी वी. श्रीनिवास भी शामिल हुए. उन्होंने जयपुर के SMS स्टेडियम में इनडोर बैडमिंटन कोर्ट में ACS प्रवीण गुप्ता के साथ हाथ आजमाए.
बैडमिंटन कोर्ट में शटलकॉक के साथ आजमाएं हाथ
चीफ सेक्रेटरी वी. श्रीनिवास ने बैडमिंटन कोर्ट में शटलकॉक सर्व करके शानदार तरीके से खेला. उनके खेल की वहां मौजूद सभी अधिकारियों ने खूब तारीफ की. खेल के बाद चीफ सेक्रेटरी ने CS चैलेंजर कप में हिस्सा ले रहे एडमिनिस्ट्रेटिव अधिकारियों और कर्मचारियों को फिट रहने के टिप्स दिए. उन्होंने कहा कि खेलों के जरिए मेंटली और फिजिकली दोनों तरह से फिट रहा जा सकता है.
इस मौके पर चुनाव विभाग के CEO नवीन महाजन और जयपुर कलेक्टर जितेंद्र सोनी के साथ प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे. आपको बता दें कि नवीन महाजन खुद एक बेहतरीन टेनिस खिलाड़ी माने जाते हैं और कई बार CS चैलेंजर कप में टेनिस चैंपियन रह चुके हैं.
क्या है सीएस चैलेंजर कप टूर्नामेंट?
कार्मिक विभाग के तत्वावधान में वर्ष 2012 से लगातार राज्य स्तरीय सिविल सेवा सीएस चैलेंजर कप टेनिस प्रतियोगिता तथा वर्ष 2016 से लगातार राज्य स्तरीय सिविल सेवा सीएस चैलेंजर कप बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इन प्रतियोगिताओं में भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा, भारतीय वन सेवा, राजस्थान प्रशासनिक सेवा, राजस्थान पुलिस सेवा, राजस्थान वन सेवा, सचिवालय सेवा, चिकित्सा सेवा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी सेवा, राज्य बीमा सेवा, कॉलेज शिक्षा सेवा, लेखा सेवा, वाणिज्यिक कर सेवा आदि विभागों के अधिकारी भाग लेते हैं.
यह भी पढ़ें; दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर जबरदस्त हादसा, अज्ञात वाहन से टक्कर के बाद खाई में गिरी कार; 2 की मौत