जयपुर एयरपोर्ट पर मिले सांप, बिच्छू, मकड़ियों भरे डिब्बे, बैंकॉक से आई फ्लाइट के दो पैसेंजर हिरासत में

कस्टम विभाग ने जयपुर एयरपोर्ट पर बैंकॉक (Bangkok) से आए विमान के दो यात्रियों को हिरासत में लिया है औ वन विभाग के अधिकारियों को भी सूचित किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan: जयपुर एयरपोर्ट पर एक अनोखी घटना सामने आई है. वहां कस्टम विभाग ने बैंकॉक से आई एक फ्लाइट में प्लास्टिक के कई डिब्बे पकड़े हैं जिनमें जहरीले सांप, बिच्छू और मकड़ियां रखे हुए थे. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार रात को बैंकॉक से एयर एशिया की एक फ्लाइट आई थी. उसमें कस्टम विभाग को यात्रियों के सामानों की जांच के दौरान जहरीले जीवों वाले 7 डिब्बे मिले. इन छोटे डिब्बों में ये जहरीले सांप, बिच्छू और मकड़ियां मिले. 

"हमें पता नहीं था पैकेट में क्या है?"

कस्टम अधिकारियों को दो यात्रियों पर संदेह हुआ और पूछताछ के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया. हालांकि इन संदिग्ध यात्रियों का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि पैकेट में क्या सामान था. कस्टम विभाग ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया है. वन विभाग की टीम इन जीवों की जांच करेगी. ऐसा शक है कि इन जहरीले जीवों की तस्करी नशे के लिए की जा रही थी.

सांप के जहर का नशा

नशा करने वाले कई लोग सांपों और जहरीले जीवों के जहर को मादक पदार्थों की तरह इस्तेमाल करते हैं. सांप के जहर में न्यूरोटॉक्सिन नाम का केमिकल होता है जिसकी वजह से नशे के जैसा महसूस होता है. नशे के इस रूप को ओफिडिज्म भी कहा जाता है, जो काफी खतरनाक है. सांप जैसे जीवों के जहर से नशा भारत में सामान्य नहीं है और इसका चलन विदेशों में ज्यादा है.

Advertisement

वैसे सांप के जहर के नशे का असर के बारे में कोई कुछ पक्के तौर पर नहीं बता सकता. लेकिन ये इतना खतरनाक होता है कि इसके नशे का खुमार आपके ऊपर कई दिनों तक दिखता रह सकता है. लंबे वक्त में इसके नियमित सेवन से इसकी लत लग सकती है और इसके आदी शारीरिक और मानसिक तौर पर इसपर निर्भर हो जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-:

मिक्सर ग्राइंडर में गजब तरीके से छिपाकर शारजाह से जयपुर लाया गया 60 लाख का सोना, एयरपोर्ट पर पकड़ा गया

Topics mentioned in this article