राजस्थान में साइबर क्राइम के ब्लैक स्पॉट चिह्नित, ऑपरेशन 'साइबर शील्ड' से अब साइबर अपराधों की खैर नहीं

राजस्थान के कई जिले साइबर अपराध के हब बन रहे हैं. ऐसे में साइबर क्राइम पर शिकंजा कसने के लिए ऑपरेशन साइबर शील्ड की शुरुआत हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan Operation Cyber Shield: राजस्थान में कई ऐसे जिले है जो साइबर क्राइम का हब बनते जा रहा है. राजस्थान में साइबर क्राइम के तार अमेरिका तक जुड़ चुके हैं. जबकि लगातार साइबर फ्रॉड लोगों को किसी न किसी तरह निशाना बनाकर जीवन भर की कमाई पर हाथ साफ कर जाते हैं.  ऐसे में राजस्थान पुलिस साइबर क्राइम पर रोक लगाने के लिए नया अभियान शुरू की है. राजस्थान पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड की शुरुआत की है जो एक महीने तक चलने वाला है. पुलिस मुख्यालय से निर्देशों के बाद पूरे राजस्थान में साइबर क्राइम की रोकथाम जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. 

संदिग्ध सिम की होगी ब्लॉकिंग

साइबर क्राइम DG हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि दो जनवरी से 31 जनवरी तक चलने वाले इस विशेष अभियान के दौरान साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने, साइबर प्रकरणों और परिवादों के निस्तारण एवं राज्य के नागरिकों को साइबर सुरक्षा और साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया जाएगा. इस अभियान में पुलिस विभाग साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल और 1930 की शिकायतों व परिवादों का निस्तारण करेगा. संदिग्ध सिम और आईएमईआई नम्बरों की पहचान कर ब्लॉकिंग की कार्यवाही होगी. 

Advertisement

साइबर अपराधों के हॉट स्पॉट क्षेत्रों को चिन्हित कर कार्यवाही की जाएगी. साइबर अपराध में वांछित अभियुक्तों, स्टैण्डिंग वारंटों, उ‌द्घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी. गुमशुदा व चोरी हुए मोबाइल हैड़सेट की बरामदगी कर पीड़ितो को लौटाने की क़वायद करने के साथ साइबर अपराधियों का डेटाबेस भी तैयार होगा. 

Advertisement

साइबर क्राइम के ब्लैक स्पॉट चिन्हित

साइबर क्राइम डीजी हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि प्रदेश में साइबर क्राइम के ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर दिए हैं और पुलिस इन सभी जगहों पर एक साथ अभियान के तौर पर कार्यवाही करेगी. इन जगहों में सबसे बड़ा ठिकाना अभी  भी डीग है. इसके अलावा अलवर जोधपुर जयपुर सवाई माधोपुर डूंगरपुर अब उदयपुर और सीकर जैसे ज़िले भी साइबर क्राइम के लिहाज़ से बड़ी चुनौती बने हुए हैं. इसके साथ डिजिटल अरेस्ट को लेकर भी थाना स्तर पर अभियान के ज़रिये लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. साथ ही सिनेमाघरों में भी मूवी के ज़रिए अवेयरनेस कैंपेन चलाया जा रहा है. 

Advertisement

डीजीपी प्रियदर्शी ने प्रदेश के सभी नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध साइबर अपराध से संबंधित गतिविधियों की सूचना मिलने पर वे स्थानीय पुलिस, साइबर सुरक्षा हेल्पलाइन नम्बर 1930 साइबर क्राइम पोर्टल या 0141-2741322 नम्बर पर सूचना दे सकते हैं. 

यह भी पढ़ेंः ACB Action: जयपुर में पटवारी और सरपंच पति को एसीबी ने किया गिरफ्तार, 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए ट्रैप