Rajasthan News: राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले के डाबडवास इलाके में एक स्कूल बस की टक्कर से 12 साल के मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा रविवार को तब हुआ जब 12 वर्षीय हिम्मत सिंह अपने घर से पास की दुकान पर कुछ सामान लेने जा रहा था. तभी विवेकानंद स्कूल कुंड की एक तेज रफ्तार बस ने उसे टक्कर मार दी. चश्मदीदों के मुताबिक, 'बस इतनी तेज स्पीड में थी कि टक्कर होते ही बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर रूप से घायल हिम्मत सिंह को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
गांव में पसरा मातम
इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतक बच्चे के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पूरे डाबडवास गांव का माहौल गमगीन हो गया है और हर आंख नम है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दी जाए और दोषी चालक पर सख्त कार्रवाई की जाए. घटना की सूचना मिलते ही मांढण थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने बस ड्राइवर को हिरासत में लिया है. हादसे वाली स्कूल बस को जब्त कर लिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
सरकार ने अपनाया सख्त रुख
राजस्थान में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सख्त रुख अपनाया है. पहले जोधपुर फिर जयपुर में भीषण हादसे के बाद सोमवार को सीएम भजनलाल शर्मा ने हाईलेवल मीटिंग की. इस दौरान सीएम ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए ठोस एक्शन प्लान तैयार किया जाए और लापरवाही पर किसी को बख्शा न जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि वाहन चलाने वालों का लाइसेंस बार-बार नियम तोड़ने पर रद्द किया जाए. हाईवे के आसपास किए गए अतिक्रमण तुरंत हटाए जाएं. प्रदेश में अवैध कटों को बंद किया जाए और ओवरलोडिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ें:- "अंता विधानसभा उपचुनाव में 'धनबल' और 'जनबल' की लड़ाई", वसुंधरा राजे बोलीं- ये कर्जा मुझे चुकाना ही पड़ेगा
यह VIDEO भी देखें