Rajasthan: सास की मौत पर रोते-रोते बहू ने तोड़ा दम, एक ही च‍िता पर अंत‍िम संस्‍कार 

Rajasthan: सास-बहू में मां-बेटी की तरह लगाव था. सास की मौत की एक घंटे बाद ही बहू ने भी दम तोड़ द‍िया. दोनों की एक साथ अंत‍िम संस्‍कार हुआ. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan: उदयपुर में सास की मौत पर रोते-रोते बहू ने भी दम तोड़ द‍िया. दोनों का एक ही च‍िता पर अंत‍िम संस्‍कार कर द‍िया गया. उदयपुर के ऋषभदेव के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के खेरवाड़ा के पंडयावाड़ा की भरी बाई जोशी (90) की सोमवार (16 द‍िसंबर) अचानक त‍बीयत ब‍िगड़ गई. परिवार के लोग उन्हें गांव से करीब 15 क‍िलोमीटर दूर डूंगरपुर में सरकारी अस्‍पताल लेकर पहुंचे. डॉक्‍टरों ने मृत घोष‍ित कर द‍िया. 

रोते-रोते बेहोश हो गई बहू 

पर‍िजन आधे घंटे बाद शव लेकर घर पहुंचे. सास का शव देखते ही 50 वर्षीय बहू उषा का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. बहू अपनी सास के शव से लिपटकर रोने लगी. घरवालों ने संभाला लेकिन, वे रोती रही और बेहोश हो गई. तबीयत बिगड़ने और होश नहीं आने पर परिजन बहू को डूंगरपुर हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सास की मौत के करीब एक घंटे बाद ही बहू ने भी दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि वह अपनी सास की मौत का गम सहन नहीं कर पाई. 

बहू उषा के पत‍ि पोस्‍टमैन हैं 

भूरी बाई के तीन बेटे हैं, जिनमें से उषा सबसे बड़ी बहू थी. उषा के पति पोस्टमैन हैं. दूसरा बेटा महाराष्ट्र में चाय की कैंटीन चलाता है, जिसकी पत्नी की करीब 6 साल पहले मौत हो गई थी. सबसे छोटे बेटे की गांव में किराना की दुकान है. उषा के दो बेटे हैं. दोनों बेटे साथ में ई-मित्र और किराना की दुकान करते हैं, साथ ही खेत बाड़ी का काम भी संभालते हैं.