Dausa Accident: पत्थरों से भरा ट्रक बेकाबू होकर गहरी खाई में गिरा, ड्राइवर की मौत; एक अन्य ने कूदकर बचाई जान

Accident: हादसा सुबह करीब 7 बजे हुआ, जब मासलपुर की तरफ से आ रहा एक ट्रेलर तलचिडा की घाटी में चढ़ाई कर रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan: दौसा के सिकराय में पत्थर से भरा ट्रेलर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. हादसे में 1 की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये ट्रेलर अनियंत्रित होकर पहाड़ी से करीब 20 फीट नीचे जा गिरा और चालक के पत्थर से दबने के कारण मौत हो गई. ट्रक में मौजूद अन्य व्यक्ति दुर्घटना के समय ट्रेलर से कूद कर भाग गया. हादसा सुबह करीब 7 बजे हुआ, जब मासलपुर की तरफ से आ रहा एक ट्रेलर तलचिडा की घाटी में चढ़ाई कर रहा था. तभी अचानक पत्थर के ब्लॉक सामने आ गए, जिसके चलते यह हादसा हो गया.  

दुर्घटना की सूचना पर मेहंदीपुर बालाजी थाना घटनास्थल पर पहुंची. चालक समय सिंह के शव को सिकराय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर रिपोर्ट दर्ज कर ली है. मृतक करौली का निवासी है. 

Advertisement

ट्रक में मौजूद अन्य व्यक्ति ने कूदकर बचाई जान 

दौसा मेहंदीपुर बालाजी थाना अधिकारी गौरव प्रधान ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि तालचिड़ा की घाटी पर चढ़ते समय यह हादसा हो गया. दुर्घटना के समय ट्रेलर में दो लोग सवार थे. अन्य व्यक्ति ने दुर्घटना के वक्त कूदकर अपनी जान बचा ली.

Advertisement

'भागने वाला कौन था?', पुलिस जांच में जुटी

दुर्घटना की सूचना के बाद मृतक के परिजन सिकराय अस्पताल में पहुंचे. इधर, पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच जुट गई हैं. फिलहाल इस बात का भी पता किया जा रहा है कि ट्रक में दूसरा व्यक्ति कौन सवार था, जो कूदकर भग गया.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः अलवर में शख्स को गड़ा धन निकालने का लालच पड़ा भारी, गंवाए 31 लाख रुपये, मिला मिट्टी से भरा घड़ा

Topics mentioned in this article