विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2025

दौसा के कॉलेज में रातोंरात बनी मजार पर चला बुलडोजर, जयपुर मजार विवाद गरमाया तो प्रशासन की खुली नींद

जब जयपुर के कॉलेज में मजार को लेकर विवाद हुआ तो यहां लालसोट में भी कॉलेज प्रशासन की नींद खुल गई. इसके बाद बुलडोजर मंगवाकर कॉलेज परिसर में बनी मजार को ध्वस्त कर दिया गया.

दौसा के कॉलेज में रातोंरात बनी मजार पर चला बुलडोजर, जयपुर मजार विवाद गरमाया तो प्रशासन की खुली नींद
दौसा के कॉलेज में रातोंरात बनी मजार पर चला बुलडोजर

Rajasthan News: जयपुर के महारानी कॉलेज में मजार विवाद का मामला अभी शांत नहीं हुआ है. इससे पहले दौसा से मजार को लेकर नया विवाद सामने आ गया है. दौसा के लालसोट में एक कॉलेज में रातोंरात बनी मजार को ध्वस्त कर दिया गया. मजार पर बुलडोजर चलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. फिलहाल इस मामले पर सभी चुप्पी साधे हुए हैं. न तो कॉलेज प्रशासन कुछ बोलने को तैयार है. न ही जिला प्रशासन या अधिकारी कुछ कहने को राजी हैं.

चबूतरे पर बना रखी थी मजार

जानकारी के अनुसार, लालसोट के राजेश पायलट कॉलेज मजार मिली. बताया जा रहा कि सरकारी जमीन पर बनी यह मजार पहले मजार नहीं थी. कॉलेज परिसर में एक चबूतरे पर मजार बना रखी थी. जिसके जरिए कॉलेज परिसर में अतिक्रमण हो रहा था. यह भी बताया जा रहा है कि सरकारी जमीनों पर कब्जे की मंशा से रात के समय मजार बना दी गई.

Latest and Breaking News on NDTV

जब जयपुर के महारानी कॉलेज में मजार को लेकर विवाद हुआ तो यहां लालसोट में भी कॉलेज प्रशासन की नींद खुल गई. इसके बाद बुलडोजर मंगवाकर कॉलेज परिसर में बनी मजार को ध्वस्त कर दिया गया. साथ ही कॉलेज प्रशासन ने पूरा कॉलेज परिसर का समतलीकरण भी किया.

10-11 साल पुरानी मजार- स्थानीय लोग

कॉलेज के पास रहने वालों का कहना है कि कॉलेज परिसर में बनी मजार 10-11 साल पुरानी है. यहां पर विशेष समुदाय के लोग भी जियारत करने आते हैं. इसके बारे में कॉलेज प्रशासन को भी पहले से मालूम था. फिलहाल न कॉलेज प्रशासन कुछ बोलने को राजी है न ही किसी तरफ से अभी कोई शिकायत दी गई है.

यह भी पढ़ें- 

Rajasthan University: महारानी कॉलेज के अंदर 3 मजार म‍िलने से व‍िवाद बढ़ा, ABVP ने की हटाने की मांग; प्रिंस‍िपल ने दी सफाई

Jaipur Mazar Controversy: 5, 25 या 125 साल; अब सुलझेगी मजार की मिस्ट्री? जयपुर में महारानी कॉलेज के विवाद में प्रशासन का फैसला

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close