विज्ञापन

Rajasthan University: महारानी कॉलेज के अंदर 3 मजार म‍िलने से व‍िवाद बढ़ा, ABVP ने की हटाने की मांग; प्रिंस‍िपल ने दी सफाई

Rajasthan University: सामाज‍िक संगठनों ने व‍िरोध जताया क‍ि ज‍िस कॉलेज में पुरुषों की एंट्री नहीं वहां मजार कैसे बन गई.

Rajasthan University: महारानी कॉलेज के अंदर 3 मजार म‍िलने से व‍िवाद बढ़ा, ABVP ने की हटाने की मांग; प्रिंस‍िपल ने दी सफाई
महारानी कॉलेज परिसर के अंदर बनी मजार.

Rajasthan University: राजस्‍थान यून‍िवर्स‍िटी के संगठक महारानी कॉलेज में तीन मजार बन गई. महारानी कॉलेज लड़क‍ियों का कॉलेज है. यहां पुरुषों की एंट्री कैसे हो गई, छात्राओं की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. सामाजिक संगठनों ने इन मजारों को लेकर आपत्ति दर्ज की है. इनका मानना है की छात्राओं के कॉलेज में आखिर ये मजार किसने बनाई. राजस्थान विश्वविद्यालय के ABVP के छात्रों का कहना है कि सरकारी शिक्षण संस्थांन में किसी भी प्रकार की धार्मिक गतिविधियां नहीं होनी चाहिए. कॉलेज प्रशासन अपने स्तर पर इन तीन मजारों को हटाएं नहीं तो ABVP इसका विरोध करेगा और आंदोलन करेगा

यहां प्रिंंसपल का निवास है  

राजस्थान विश्वविद्यालय का कर्मचारी राधेश्याम शर्मा ने बताया क‍ि महारानी कॉलेज जयपुर का प्रसिद्ध गर्ल्स कॉलेज है. जिस परिसर में मजार बनी है, वहां कभी इस कॉलेज की प्रिंसिपल का निवास हुआ करता था. लेकिन, इन दिनों वहां कोई नहीं रहता है. उस परिधि में अमूमन लोगों की आवाजाही नहीं होती, ऐसे में मजार कब बनी. इसका किसी को पता नहीं है. महारानी कॉलेज का पम्प हाउस इस जमीन पर बना है. एक पानी की टंकी भी बनी है, इसके मेंटेनेंस की जिम्मेदारी एक कर्मचारी के पास है, उसका कहना है की उसने एक मजार तो बनी हुई देखी है लेकिन, दो कब बन गई इसका पता नहीं चला.

Latest and Breaking News on NDTV

प्रिंंसपल बोलीं- मेरे आने से पहले बनी है 

कॉलेज परिसर में बनी मजार को लेकर कॉलेज प्रिंसिपल पायल लोढ़ा ने कहा की उनको अभी 6 महीने ही हुए हैं. ये मजारें पहले से ही बनी है. कॉलेज में आने-जाने के सभी मार्गों पर पुरुषों का प्रतिबंध है. लेकिन एक गेट डिग्गी पैलेस के बगल से भी है, जो सर्वेंट क्वाटरों के लिए है, संभव है कि उधर से कोई आता जाता हो. फिलहाल इन मजारों के कारण कॉलेज की छात्राओं की सुरक्षा में किसी तरह की चूक नहीं है. आगे इस संबंध में अवगत कराया जाएगा, जो उचित होगा कार्रवाई करेंगे.

यह भी पढ़ें: राजस्‍थान में आफत की बार‍िश, 31 बांध ओवरफ्लो; घरों में घुसा पानी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close