Dausa News: राजस्थान के दौसा में युवकों के मोबाइल टावर पर चढ़ने का मामला सामने आया है. यह घटना आज यानी सोमवार सुबह करीब 8 बजे गोठरा गांव में हुई. जहां पंचायत समिति के पुनर्गठन के विरोध में दो युवक लगातार मोबाइल टावर पर चढ़कर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. युवकों को चढ़ता देख आस-पास के ग्रामीण बड़ी संख्या में वहां जमा होने लगे. घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई.
सुबह करीब 8 बजे से मोबाइल टावर पर है चढ़े
इसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लगातार युवाओं को समझाने और नीचे उतारने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन पिछले तीन घंटे से वे अपनी मांग से टस से मस नहीं हुए हैं. युवाओं की मांग है कि गोठड़ा और अमखेड़ा गांवों को नांगल राजावतान पंचायत समिति से हटाकर फिर से दौसा पंचायत समिति में शामिल किया जाए.
युवकों के इंतजार में बैठे लोग
Photo Credit: NDTV
क्यों किया जा रहा है विरोध
युवकों का कहना है कि वह इस चीज को लेकर विरोध इसलिए कर रहे है क्योंकि पंचायत समिति पुनर्गठन में गोठड़ा और आमखेड़ा गांव को दौसा पंचायत समिति से हटाकर नांगल राजावतान पंचायत समिति में जोड़ दिया गया है. जो यो दोनों इससे करीब 30 से 35 किलोमीटर दूर स्थित है. जब्कि दौसा उनकी ग्राम पंचायत से मात्र 20 किलोमीटर दूरी पर है. इसलिए वह चाहते है कि उनकी पंचायत समिति को बदल दिया जाए. जिसका वे लंबे समय से विरोध कर रहे हैं.
प्रशासन ने मांगा मांग पत्र
मामले को लेकर सदर थानाधिकारी मुकेश चौधरी का कहना है तीन युवक मोबाइल टावर पिछले कई घंटो से चढ़कर गोठडा और आमखेडा को नागल राजावतान से हटाकर दौसा पंचायत समिति शामिल करने की मांग कर रहे हैं . प्रशासन मौके पर मौजूद है. साथ में SDRF टीम के साथ भाडारेज तहसीलदार सुरेन्द्र मौके पर है. तीनों से लगातार समझाइश का प्रयास जारी हैं. इसके अलावा तीनों युवकों से प्रशासन ने मांग पत्र भी मांगा है. लेकिन अभी भी तीनों उतरने के लिए तैयार नहीं है.
यह भी पढ़ें: