विज्ञापन

दौसा SP की फूलों से सजी थार से विदाई, भावुक हुईं IPS रंजीता शर्मा; अब उनके पति सागर राणा होंगे नए पुलिस अधीक्षक

रंजीता शर्मा और उनके पति सागर राणा 2019 बैच के आईपीएस हैं. रंजीता शर्मा को पहली बार कोटपूतली एसपी लगाया गया था. उनके पति सागर राणा को सांचोर पुलिस की कमान दी गई थी.

दौसा SP की फूलों से सजी थार से विदाई, भावुक हुईं IPS रंजीता शर्मा; अब उनके पति सागर राणा होंगे नए पुलिस अधीक्षक
भावुक हुईं IPS रंजीता शर्मा

Rajasthan News: बीते दिनों राजस्थान में बड़ी संख्या में आईपीएस और आईएएस अफसरों के तबादले हुए थे. अब अफसरों की पुराने जगह विदाई होनी शुरू हो गई तो नई जगह पर तैनाती पाने वाले अफसर अपना पद ग्रहण कर लिए. सोमवार को दौसा की एसपी रंजीता शर्मा और एएसपी लोकेश सोनवाल का विदाई समारोह आयोजित किया गया है. इस दौरान IPS रंजीता शर्मा को खुली जीप में बैठाकर विदाई दी गई. दूसरी ओर IPS लोकेश सोनवाल को बग्गी में बिठाकर शहर की कोतवाली से तमाम पुलिस वाले और बैंड बाजे के साथ एसपी ऑफिस पहुंचे. विदाई समारोह के दौरान एसपी रंजीता शर्मा भावुंक हो गईं. उन्होंने कहा कि मुझे यहां के लोगों काफी सहयोग मिला. यहां की जनता और यहां के लोग मुझे हमेशा याद रहेंगे‌‌. 

पति-पत्नी दोनों एक ही बैच के IPS

दरअसल, कुछ दिन पहले राजस्थान में आईएएस अधिकारियों के साथ 24 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया था. उस दौरान दौसा एसपी रंजीता शर्मा का भी ट्रांसफर कर दिया. उनकी जगह उनके पति सागर राणा को दौसा का एसपी बनाया गया. तबादले के बाद सोमवार को दौसा के दो IPS रंजीता शर्मा और लोकेश सोनवाल अफसरों के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया.

Latest and Breaking News on NDTV

समारोह में भावुक नजर आईं रंजीता

समारोह में दौसा की एसपी रंजीता शर्मा भावुक नजर आईं. उन्होंने कहा कि दौसा में पुलिस अधीक्षक पद पर रहते हुए मुझे यहां के लोगों का काफी सहयोग मिला. यहां के लोगों मुझे हमेशा याद रहेंगे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल ने कहा कि दौसा में काम करना एक विशेष अनुभव था. स्पेशल चुनाव के दौरान यहां बड़ा चैलेंज का काम है जो हमने बखूबी किया है.

Latest and Breaking News on NDTV

रंजीता शर्मा के पति राणा सागर होंगे दौसा के नए कप्तान

बता दें कि बीते जनवरी महीने में प्रमोशन पाने वालों की सूची में 1997 बैच के आरपीएस अधिकारी लोकेश सोनवाल का भी नाम शामिल है, जिन्हें RPS से प्रमोशन करके IPS बना द‍िया गया. दौसा पुलिस अधीक्षक रही रंजीता शर्मा का तबादला जयपुर होने के बाद अब दौसा के नए पुलिस कप्तान रंजीता शर्मा के पति सागर राणा होंगे. दौसा जिले में किसी पुलिस अधीक्षक का दूसरी बार इतना भव्य कार्यक्रम आयोजित किया है. इससे पहले IPS वंदिता राणा को लेकर इसी तरह का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

यह भी पढ़ें- Rajasthan: राजस्‍थान के अधिकार‍ियों को नए साल पर म‍िला तोहफा, 8 RPS आध‍िकार‍ियों का प्रमोशन

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close