Rajasthan: राजस्थान के 8 RPS अधिकारियों को प्रमोशन देकर IPS बना दिया गया है. 3 RPS 1997 बैच के हैं और 5 RPS 1998 बैच के हैं. साल 2023 में खाली पदों को भरने के लिए 24 अफसरों के नाम केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजे थे. दो सप्ताह पहले गृह मंत्रालय में बैठक हुई थी, जिसमें 8 आरपीएस अधिकारियों को प्रमोशन देने पर फैसला हुआ था. बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद कुमार और डीजीपी यूआर साहू शामिल थे.
अब राजस्थान में 203 आईपीएस हो जाएंगे
अब राजस्थान में 203 आईपीएस हो जाएंगे. इनमें से आरपीएस सेवा वर्ष 1997 बैच के अफसर केवल राम, लोकेश सोनवाल और गोवर्धन लाल सौंकरिया, 1998 बैच के अफसर रतन सिंह, महावीर सिंह राणावत, प्यारेलाल शिवराण, सतवीर सिंह और सतनाम सिंह प्रमोट होकर IPS बन गए.
लोकेश सोनवाल का प्रमोशन
लोकेश सोनवाल को रिश्वत मामल में कोर्ट से राहत मिल गई थी. इसके बाद उन्होंने वरिष्ठता सूची में अपना नाम शामिल करने की मांग की थी. इसके बाद यूपीएससी को संशोधित सूची भेजी गई. लोकेश सोनवाल वरिष्ठता में दूसरे नंबर पर आ गए. पहले की सूची में आठवें नंबर र शामिल पीयूष दीक्षित सूची में नौंवे नंबर पर आ गए. क्योंकि 8 ही पद थे, इसलिए पीयूष दीक्षित बाहर हो गए.
सोनवाल की पत्नी बीजेपी नेता
दौसा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल भी प्रमोट होकर IPS बने हैं. ये 1997 बैच के आरपीएस अधिकारी हैं. लोकेश सोनवाल राजनीति में हस्तक्षेप रखने वाला परिवार है. सोनवाल की पत्नी कांता सोनवाल भाजपा नेता हैं. पूर्व पार्षद और भाजपा जिला महामंत्री जयपुर देहात दक्षिण के पद रह चुकी हैं.
यह भी पढ़ें: राजस्थान के दौसा में बड़ा सड़क हादसा, स्लीपर कोच बस ने ट्रोले को मारी टक्कर, 30 लोग घायल