Rajasthan Politics: 'मुरारी लाल ने जो किया वो न सचिन पायलट कर पाए, न राजेश पायलट...', किरोड़ी बाबा ने दौसा सांसद पर कही बड़ी बात

दौसा में सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग के कार्यालय का कार्यालय के लोकार्पण के समय ग्रामीण मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने सासंद मुरारी लाल मीणा तंज कसा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kirodi lal Meena

 Kirodi Lal Meena News: राजस्थान के दौसा मेंजन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय के लोकार्पण के समय ग्रामीण विकास मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने मंच से संबोधित किया. जिसमें भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने एक जनसभा में अपने और कांग्रेस सांसद मुरारी लाल मीणा के बीच राजनीतिक समीकरणों पर खुलकर बात की.

 मीणा समाज में अब मुरारी लाल मीणा का वर्चस्व

 उन्होंने कहा कि मीणा समाज में अब मुरारी लाल मीणा का वर्चस्व है, क्योंकि उन्होंने 2 लाख 45 हजार वोटों से जीत हासिल की है. किरोड़ी लाल मीणा ने यह भी कहा कि उपचुनाव को लेकर लोगों में भ्रम फैलाया गया था.

 समाज के लोगों को शांत मुरारी लाल मीणा की जिम्मेदारी

किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, "मैं किसी समय 2 लाख वोटों से जीता था, लेकिन मेरे बाद अब सांसद मुरारी लाल मीणा 2 लाख 45 हजार से जीते हैं. इसलिए मीणा समाज में अब उनका ज्यादा वर्चस्व है. समाज के लोगों को शांत रखना उनकी जिम्मेदारी है, बाकी अन्य समाज की जिम्मेदारी मैं लेता हूं."

उपचुनाव को लेकर आरोप:

उन्होंने कहा कि उपचुनाव को लेकर लोगों में भ्रम फैलाया गया था. उन्होंने कहा, "कोई मेरा कार्यकर्ता गड़बड़ करे, लफंगा गिरी करे, किसी दुकान से सामान ले आए, पैसा नहीं दे, सोशल मीडिया पर गड़बड़ करें, उसकी जिम्मेदारी मुरारी लाल की है, बाकी सभी समाज की जिम्मेदारी मेरी है." उन्होंने यह भी कहा, "मुरारी लाल मीणा 2 लाख 45 हजार मतों से जीतना आसान है क्या? ना राजेश पायलट जीते, ना उनकी धर्मपत्नी जीती, ना ही सचिन पायलट जीते. जो दौसा सीट से चुनाव लड़े, वो भी इतने मतों से नहीं जीते. अब इनको काम करना पड़ेगा, सांसद मुरारी लाल मीणा को काम करना पड़ेगा.दुनिया तो खट देनी सी चपाती बदल देती है."

कांग्रेस पर हमला

किरोड़ी लाल मीणा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, सचिन पायलट, अशोक गहलोत, मुरारी लाल को लेकर बैठ गए थे और उन्होंने कहा था कि "चाहे सारी सीट हार जाएं, ये दौसा सीट जीतनी है, किरोड़ी लाल मीणा की ऐसी-तैसी करनी है. इसने हमारी नाक में दम रखा है. राजस्थान में भाजपा का राज आया है, इसका कारण किरोड़ी लाल मीणा का उधम है."

Advertisement

सनातन धर्म की रक्षा

अपने भाषण में, किरोड़ी लाल मीणा ने महुआ के शिब्बू पुजारी हत्याकांड का भी जिक्र किया और कहा कि "सनातन की रक्षा करना मेरा संस्कार है, संघ का संस्कार है। संघ की शाखा में खेला हूं, कूदा हूं, संघ में संस्कार लिया है. जहां संघ में कोई जाति का कोई स्थान नहीं होता. हमारे प्रचारकों की जाति का ही पता नहीं लगता कौन है, ये हमारा संस्कार है."

भ्रम और राजनीतिक समीकरण

उन्होंने यह भी कहा कि "एक जो भ्रम फैला रखा था, आप लोगों के दिमाग में बैठ गया था कि किरोड़ी लाल मीणा और मुरारी लाल एक हैं उसका नुकसान तो मुझे हुआ। एक कहने वालों ने मुझे मारा और मुरारी लाल ने भी मारा, सबके सामने मारा. किरोड़ी लाल मीणा बोले मैं इसको बुरा नहीं मानता, अपनी-अपनी पार्टियों की इज्जत होती है, हैसियत होती है."

Advertisement

यह भी पढ़ें: ACB Action: एसीबी ने बीएपी विधायक को रिश्वत लेते क‍िया ट्रैप, 20 लाख रुपए घूस लेने से जुड़ा है मामला

यह वीडियो भी देखें