पपलाज माता मंदिर से लौट रहे 17 लोग दर्दनाक हादसे के शिकार, मीणा समाज के हैं सभी घायल

जुगाड़ वाहन में सवार लोगों में से 17 लोग हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायल गढ़ौरा गांव के रहने वाले मीणा समाज के हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पपलाज माता मंदिर से लौट रहे 17 लोग दर्दनाक हादसे के शिकार
प्रतीकात्मक फोटो

Rajasthan News: राजस्थान के दौसा जिले में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया है. अनियंत्रित होकर खाई में पलटने से जुगाड़ सवार करीब 17 लोग घायल हो गए हैं. सभी लोग लालसोट के पपलाज माता के दर्शन करके लौट रहे थे. 16 घायलों को दौसा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जबकि एक घायल की हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर कर दिया गया है. हादसे की सूचना पर पुलिस भी मौक पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

गहरी खाई में गिरी वाहन

जानकारी के मुताबिक, हादसा पापड़दा थाना क्षेत्र में पपलाज माता रोड पर सर गांव के पास हुआ है. गढ़ौरा गांव से करीब 40 महिला-पुरुष पपलाज माता के दर्शन के लिए गए थे. दर्शन कर लौटते समय श्रद्धालु जुगाड़ वाहन में सवार होकर वापस आ रहे थे. इसी दौरान अचानक जुगाड़ अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गया.

हालत गंभीर होने पर 1 लोग जयपुर रेफर

हादसे में जुगाड़ वाहन में सवार लोगों में से 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को तुरंत दौसा जिला अस्पताल लाया गया. इनमें से एक की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया है, जबकि 16 घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है. घायलों में 15 महिलाएं और 1 पुरुष शामिल हैं. एक को गंभीर घायल होने पर जयपुर रेफर कर दिया. सभी घायल एक ही गांव के रहने वाले मीणा समाज के हैं.

अस्पताल परिसर में मची अफरा-तफरी

हादसे में घायल लोगों के एक साथ अस्पताल पहुंचने पर अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पापड़दा थाने के ड्यूटी ऑफिसर हेड कांस्टेबल गोविंद सिंह ने बताया कि सभी घायल गढ़ौरा गांव के निवासी हैं और दर्शन कर लौटते समय यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें-

जयपुर के एक अस्पताल में युवक के पेट से निकले 9 टूथब्रश और लोहे के पाने, डॉक्टर हैरान रह गए 

जयपुर रेलवे स्टेशन को बम को उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने पूरे मामले में क्या बताया? 

Advertisement

NSUI की रैली जाने के लिए मज़दूरों को 500 रुपये देने का हुआ था वादा, पैसे नहीं मिलने पर मज़दूरों का प्रदर्शन