Rajasthan: पुल‍िसकर्मी की बेटी की शादी में टेंट लगा रहे मजदूरों को उठाना हेड कांस्‍टेबल को पड़ा महंगा, एसपी ने कर दी बड़ी कार्रवाई   

Rajasthan: दौसा में पुल‍िस कर्मी की बेटी की शादी में 3 मजदूर टेंट लगा रहे थे. आधी रात को पहुंचे हेड कांस्‍टेबल ने मजदूरों को थाने में बंद कर द‍िया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बीजेपी व‍ि‍धायक भागचंद टांकडा ने दौसा एसपी से श‍िकायत की.

Rajasthan: दौसा के बसवा थाना क्षेत्र के बसवा-कसवा में पुल‍िसकर्मी की बेटी की शादी में  टेंट लगा रहे तीन मजदूरों को बसवा थाने की पुल‍िस सोमवार (17 फरवरी) देर रात उठा ले गई. शांत‍ि भंग के आरोप में कार्रवाई कर दी. व‍िधायक भागचंद टांकडा मंगलवार (18 फरवरी) को शादी समारोह वाले घर पहुंचे. उन्होंने इसकी श‍िकायत एसपी सागर राणा से की. एसपी ने मजूदरों को पकड़न वाले हेड कांस्‍टेबल दशरथ स‍िंह को लाइन हाज‍िर कर द‍िया. 

बांदीकुई व‍िधायक ने एसपी से क‍ि शि‍कायत 

दौसा के बसवा थाना क्षेत्र के बसवा-कस्बा में रहने वाले व‍िजय स‍िंह जयपुर कम‍िश्‍नरेट में तैनात हैं. मंगलवार (18 फरवरी) को उनकी बेटी की शादी थी. उनके घर में शादी की तैयार‍ियां चल रही थीं. सोमवार (17 फरवरी) की रात को मजदूर टेंट लगा रहे थे. रात करीब 2 बजे रात्रि गश्त कर रही पुलिस पहुंची और मजदूरों को गाड़ी में बैठाकर थाने ले आई.  भाजपा  वरिष्ठ नेता  पूर्व सरपंच रामकरण सैनी थाने पहुंचे. उन्होंने मजदूरों को छोड़ने की बात कही, लेकिन ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल दशरथ सिंह ने भाजपा नेता से अभद्रता की.  वरिष्ठ भाजपा नेता रामकरण सैनी ने बांदीकुई के विधायक भागचंद टांकडा  से इसकी श‍िकायत की. 

Advertisement

एसपी ने हेड कांस्‍टेबल को कर द‍िया लाइन हाज‍िर 

विधायक भागचंद टांकडा मंगलवार को  शादी समारोह वाले घर पहुंचे. उन्होंने दौसा पुलिस अधीक्षक सागर राणा से मामले की शिकायत की, जिसपर एसपी सागर राणा ने हेड कांस्टेबल दशरथ सिंह को लाइन हाजिर कर द‍िया. पुलिसकर्मी के खिलाफ विभागीय जांच जारी है.

Advertisement

पहले भी हेड कांस्टेबल का हो चुका ट्रांसफर 

दौसा पुलिस के हेड कांस्टेबल दशरथ सिंह पहले भी बसवा थाने रह चुके हैं. दशरथ सिंह की पूर्व में शिकायत के आधार पर तबादला हुआ था, फिर से बसवा थाने तैनाती हो गई. अब 3 मजदूरों को जबरन थाने लाने के मामले में एसपी सागर राणा ने लाइन हाजिर किया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: "जयपुर में रात 8 बजे के बाद आंटी बाल्‍टी में बेचती है शराब," एल्‍व‍िश यादव के नए दावे पर बवाल