Dausa में पानी की टंकी पर चढ़ीं महिलाएं, अधिकारी बोले- कॉलोनी में हर रोज होगी तीन टैंकरों से सप्लाई

Rajastan News: दौसा जिले के सिकराय विधानसभा क्षेत्र के आलूदा गांव में पानी की समस्या से परेशान महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पानी की टंकी पर चढ़ी महिलाएं

Dausa News: राजस्थान में गर्मी की दस्तक के साथ ही कई इलाकों में पेयजल संकट गहराने लगा है. ऐसे में दौसा जिले के सिकराय विधानसभा क्षेत्र के आलूदा गांव में पानी की समस्या से परेशान महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा. भीषण गर्मी में लंबे समय से नलों में पानी नहीं आने और गंदा पानी आने से नाराज करीब दर्जनभर महिलाएं आज ( रविवार) गांव में स्थित पानी की टंकी पर चढ़ कर जलदाय विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया.

पानी की टंकी पर चढ़ीं महिलाएं

मिली जानकारी के अनुसार, आलूदा गांव में पिछले 4-5 दिनों के अंतराल में ही नलों में पानी की सप्लाई हो रही है. इसके साथ ही, सप्लाई किए जा रहे पानी में गंदगी और बदबू आने के कारण ग्रामीण खासे परेशान हैं. इसके लिए कई बार ग्रामीणों ने जलदाय विभाग को इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. इससे आक्रोशित होकर आज (रविवार) महिलाओं ने यह कदम उठाया.

करीब डेढ़ घंटे तक जमकर किया प्रदर्शन

पानी की टंकी पर चढ़कर महिलाओं ने करीब डेढ़ घंटे तक जमकर प्रदर्शन किया और समस्या का तुरंत समाधान करने की मांग की. सूचना मिलने पर पापड़दा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं से समझाइश कर सभी को नीचे उतारा. हालांकि, इसके बाद भी महिलाएं और अन्य ग्रामीण जलदाय विभाग के खिलाफ धरना देते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं.

हर दिन होगी तीन टैकरों से पानी की सप्लाई

इस मामले में जलदाय विभाग के अफसर मोहित शर्मा ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीण महिलाओं को आश्वासन दिया कि अब हर दिन कॉलोनी में तीन टैंकरों से पानी की सप्लाई की जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि जीपीएस के माध्यम से टैंकरों की आवाजाही पर निगरानी रखी जाएगी और लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

सिकराय विधायक विक्रम बंशीवाल का पैतृक गांव है आलूदा 

आलूदा गांव सिकराय से विधायक विक्रम बंशीवाल का पैतृक गांव है. ग्रामीणों का कहना है कि जब विधायक के अपने गांव में ही पेयजल आपूर्ति समय से नहीं हो रही है, तो अन्य गांवों की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है.

ग्रामीणों ने जलदाय विभाग की पाइपलाइन को भी जगह-जगह से क्षतिग्रस्त बताया है, जिसके कारण नलों में गंदा पानी आ रहा है. इसके साथ ही, विभाग के कर्मचारियों पर अपनी मनमानी करने और समय पर पानी सप्लाई नहीं करने का भी आरोप लगाया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 

Topics mentioned in this article