Rajasthan: सिरोही में दाऊद खान के पुश्तैनी मकान पर कब्जा, SDM के पास पहुंची बेटी

मुमताज खान ने रेवदर एसडीएम से मांग की है कि इस फर्जी रजिस्ट्री को तुरंत निरस्त किया जाए और इसमें शामिल दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी जांच और कार्रवाई की जाए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुश्तैनी संपत्ति पर फर्जीवाड़े का आरोप: सिरोही में विधवा भाभी पर धोखाधड़ी का केस

Rajasthan News: राजस्थान के सिरोही जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पारिवारिक रिश्तों और सरकारी कार्यप्रणाली, दोनों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. यहां मंडार कस्बे के रहने वाले एक शख्स ने अपनी भाभी और अन्य लोगों पर पुश्तैनी मकान को फर्जी तरीके से हड़पने का आरोप लगाया है. पीड़ित शख्स ने रेवदर एसडीएम को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई है और इस पूरे मामले में शामिल अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है.

क्या है पूरा मामला?

मंडार निवासी मुमताज खान ने एसडीएम को दिए ज्ञापन में बताया कि उनके पिता दाउद खान का मंडार में एक आवासीय मकान है, जिस पर उनका और पूरे परिवार का कब्जा है. यह मकान 1960 में ग्राम पंचायत मंडार द्वारा जारी पट्टा संख्या 120 पर बना हुआ है. मुमताज खान के पिता के निधन के बाद, यह संपत्ति उनके सभी कानूनी वारिसों यानी मुमताज खान, उनके भाई इस्माइल खान और बहन जैतुन बानू को मिली. हालांकि, इस्माइल खान और जैतुन बानू का भी निधन हो चुका है, जिसके बाद मुमताज खान और उनके भाई की पत्नी रोशन बानू उसी मकान में अलग-अलग रहने लगे.

फर्जी पट्टा बनवाने का आरोप

मुमताज खान का आरोप है कि उनकी भाभी रोशन बानू ने अन्य लोगों के साथ मिलकर एक बड़ा षड्यंत्र रचा. उन्होंने पुराने पट्टे की जानकारी होने के बावजूद, ग्राम पंचायत से तथ्यों को छिपाकर एक नया पट्टा बनवा लिया. इस नए पट्टे का रजिस्ट्रेशन भी सब रजिस्टार ऑफिस मंडार में करवा लिया गया, ताकि इस पुश्तैनी संपत्ति को बेचा जा सके. इसके बाद रोशन बानू ने उस प्लॉट को पिधापुरा निवासी बगताराम पुत्र मूलाराम को बेच दिया. मुमताज खान का कहना है कि उन्होंने अपने वकील के जरिए सब रजिस्टार मंडार को नोटिस भी भेजा था कि संपत्ति से जुड़ा मामला कोर्ट में लंबित है और इसकी रजिस्ट्री न की जाए. लेकिन, इन सब बातों को नजरअंदाज करते हुए उप-पंजीयक ने बिना मौके का निरीक्षण किए और आपत्ति नोटिस जारी किए बिना ही रजिस्ट्री कर दी.

प्रशासन और अधिकारियों पर सवाल

पीड़ित मुमताज खान ने आरोप लगाया है कि उप-पंजीयक मंडार जानबूझकर इस फर्जीवाड़े में शामिल हुए हैं. मुमताज खान ने रेवदर एसडीएम से मांग की है कि इस फर्जी रजिस्ट्री को तुरंत निरस्त किया जाए और इसमें शामिल दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी जांच और कार्रवाई की जाए. फिलहाल, मुमताज खान ने इस पूरे मामले को न्यायालय में भी दायर किया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- रेलवे ट्रैक पर दौड़ती जोधपुर-जम्मू एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग, यात्रियों की सूझबूझ से बची जान

Topics mentioned in this article