राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के सादुलशहर क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने मानवीय संवेदनाओं को झकझोर कर रख दिया है. नवजात बच्ची का शव एसडीएस नहर से बहकर सिंचाई के खाले के जरिए किसान चमकोर सिंह के खेत में पहुंच गया. खेत में काम के दौरान जब किसान की नजर मासूम के शव पर पड़ी, तो इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर गांव के लोग इकट्ठा हो गए.
सभी की आंखें नम हो गईं
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह दृश्य इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गईं. इस घटना ने एक बार फिर समाज में बेटियों की सुरक्षा और उनके प्रति संकुचित मानसिकता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
पुलिस मामले की कर रही जांच
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी मलकीत सिंह ने बताया कि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है. अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नवजात को किन परिस्थितियों में और किसने नहर में फेंका है.
पुलिस ने लोगों से की अपील
इस दुखद घटना के बाद से पूरे इलाके में शोक का माहौल है. मासूम की लाश पूरे समाज से जवाब मांग रही है कि आखिर उस नन्हीं जान का कसूर क्या था? पुलिस प्रशासन ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि यदि किसी के पास इस संबंध में कोई भी सुराग हो, तो तुरंत सूचित करें.
यह भी पढ़ें: हाथ में सिगरेट, कार की स्पीड 120 से ऊपर; 4 दोस्तों की मौत का 1 मिनट 10 सेकंड का आया वीडियो