विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2024

राजस्थान: स्वतंत्रता दिवस की शाम केकड़ी में मिली युवती की लाश, हनुमान बेनीवाल ने CM पर साधा निशाना

बेनीवाल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को टैग करते हुए आगे लिखा, 'मैं मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूं कि आखिर अपराधों पर कब लगाम लगेगा? सत्ता में आने से पहले कानून व्यवस्था को लेकर जो दावे आपकी पार्टी ने किए, उन सभी बातों को आपने सत्ता में आते ही भुला दिया.'

राजस्थान: स्वतंत्रता दिवस की शाम केकड़ी में मिली युवती की लाश, हनुमान बेनीवाल ने CM पर साधा निशाना
हनुमान बेनीवाल.
Twitter@hanumanbeniwal

Rajasthan News: राजस्थान के केकड़ी (Kekri) जिले में 15 अगस्त की रात एक 18 वर्षीय युवती की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. ये वारदात मेवदा खुर्द गांव (Meoda Khurd) में हुई, जिसके बाद नाराज जाट समाज के सैकड़ों लोग जमा हो गए और पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग करने लगे. मामला इतना बढ़ गया कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) को हस्तक्षेप करना पड़ा, जिसके बाद जाकर कुछ मामला शांत हुआ.

'DGP और SP से फोन पर की बातचीत'

बेनीवाल ने 'एक्स' पर लिखा, 'मेवदा खुर्द गांव में जाट समाज की एक बालिका की हत्या हो जाने की जानकारी संज्ञान में आई है. स्थानीय लोगों के अनुसार, जिस बालिका की हत्या हुई है उसके साथ हत्या से पहले अन्य जघन्य अपराध भी घटित होने की आशंका व्यक्त की गई है. मैंने राजस्थान पुलिस के महानिदेशक व केकड़ी के जिला पुलिस अधीक्षक से फोन नी बात करके मामले का गहनता से अनुसंधान करने और दोषी-आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कठोरतम कानूनी कार्रवाई करने के संदर्भ में बात की है.'

सीएम भजनलाल शर्मा पर साधा निशाना

बेनीवाल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को टैग करते हुए आगे लिखा, 'मैं मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूं कि आखिर अपराधों पर कब लगाम लगेगा? सत्ता में आने से पहले कानून व्यवस्था को लेकर जो दावे आपकी पार्टी ने किए, उन सभी बातों को आपने सत्ता में आते ही भुला दिया. सड़कों पर बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. प्रदेश में जो माहौल बना हुआ है, उससे लग रहा है कि अपराधियों में कानून का कोई भय नहीं रहा. इसलिए इस तरह के जघन्य अपराध हर रोज प्रदेश में हो रहे हैं! मुख्यमंत्री को प्रदेश की कानून व्यवस्था के संबंध में धरातल की वास्तविक जानकारी लेने की जरूरत है!'

मृतक युवती पूजा.

मृतक युवती पूजा.
Photo Credit: NDTV Reporter

वारदात के वक्त घर पर अकेली थी पूजा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवती का नाम पूजा जाट है. गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे पूजा के परिवारजन पास के देवनारायण जी मंदिर में शिव जी की सहस्त्रधारा में शामिल होने गए थे. पूजा घर पर अकेली थी और गाय-भैंसों की देखरेख कर रही थी. जब परिवारजन मंदिर से घर वापस लौटे तो पूजा वहां नहीं थी. लोगों के साथ मिलकर जब उसे आसपास ढूंढना शुरू किया जो खेत के रास्ते में वो मृत अवस्था में मिली. इस घटना की सूचना तुरंत केकड़ी पुलिस सदर थाना को दी गई, जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर जांच शुरू कर दी.

अस्पताल में मृतका के परिजनों से मिलने पहुंचे केकड़ी एएसपी.

अस्पताल में मृतका के परिजनों से मिलने पहुंचे केकड़ी एएसपी.
Photo Credit: NDTV Reporter

एसीपी ने परिजनों को दिया न्याय का भरोसा

एडिशनल एसपी और पुलिस उपाधीक्षक ने भी जिला चिकित्सालय केकड़ी पहुंचकर पूजा के परिजनों से बातचीत की और उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया. आज मृतक पूजा का पोस्टमार्टम जिला चिकित्सालय केकड़ी में किया जाएगा, जिसके बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा. इस हत्या से क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है. जाट समाज के सैकड़ों लोगों ने अस्पताल में जमा होकर प्रशासन से न्याय दिलाने की मांग की है. ग्रामवासियों का कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, वे चैन से नहीं बैठेंगे. पूरे इलाके में इस घटना ने गहरा आघात पहुंचाया है और लोग इस घटना के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ ACB की राजस्थान में दबिश, कलेक्टर के ससुराल में चल रही छापेमारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close