झालावाड़: रात को घर से निकले युवक का पेड़ पर लटका मिला शव, पिता के साथ रहता था युवक

झालावाड़ सदर थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के नांदिया खेड़ी गांव में एक युवक के पेड़ से लटककर आत्महत्या करने की सूचना मिली.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मृत युवक

झालावाड़ जिले के नांदिया खेड़ी गांव में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. युवक अपने पिता के साथ गांव में रहता था जो रात को बिना बताए घर से चला गया था. अगले दिन युवक के शव को पेड़ पर लटका हुआ देखा तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

झालावाड़ सदर थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के नांदिया खेड़ी गांव में एक युवक ने पेड़ पर लटक कर सुसाइड‌ कर लिया. जिसके बाद सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पहुंची और शव को कब्जे में लेकर झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल में रखवाया. 

गुरुवार को घर से गायब था युवक

पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. मामला नांदिया खेड़ी गांव में शुक्रवार सुबह का है. जांच अधिकारी श्याम सुंदर चौधरी ने बताया कि नांदिया खेड़ी गांव का रहने वाला रामबाबू (22) पुत्र बीरमलाल मेघवाल गुरुवार दोपहर से ही घर से गायब था. 

पेड़ पर लटका मिला शव

जिसके बाद रात तक घर नहीं पहुंचा, तो उसके पिता बीरमलाल ने उसकी तलाश की, लेकिन रामबाबू का कहीं पता नहीं लगा. जिसके बाद शुक्रवार को गांव के कुछ लोगों ने रामबाबू को माताजी के मंदिर परिसर में पेड़ से लटका हुआ देखा, तो उन्होंने बीरमलाल को सूचना दी.

Advertisement

आत्महत्या के कारणों का नहीं पता

जिसके बाद बीरमलाल मौके पर पहुंचा और मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से रामबाबू के शव को पेड से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल लेकर आई.

जांच अधिकारी श्याम सुंदर चौधरी ने बताया कि आत्महत्या के कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है. मामले में संदिग्ध मौत का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल किया जा रहा है.

Advertisement

15 साल पहले हो गई थी मां की मौत

ग्रामीणों ने बताया कि रामबाबू और उसके पिता बीरमलाल दोनों गांव में अकेले रहते थे. रामबाबू की मां की 15 साल पहले मौत हो गई थी. रामबाबू के दो बड़े भाई हैं वे दोनों जोधपुर रहते हैं और मेहनत मजदूरी करते हैं. रामबाबू की अभी शादी नहीं हुई थी.

यह भी पढ़ें- झालावाड़ में कचरा चुनने वाली महिला से दरिंदगी, गैंगरेप कर सड़क किनारे फेंका, पुलिस कर रही छानबीन

Advertisement
Topics mentioned in this article