Jhunjhunu News: पैतृक गांव पहुंचा शहीद नेवी जवान सितेंद्र सांखला का पार्थिव शरीर

तिरंगा रैली के साथ पार्थिव शरीर पैतृक गांव के लिए रवाना हुआ. जगह-जगह शहीद के पार्थिव शरीर रखे वाहन पर कई किलोमीटर तक पुष्प वर्षा हो रही रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
झुंझुनू पहुंचा शहीद सितेंद्र सांखला का पार्थिव शरीर

Jhunjhunu News: INS ब्रह्मपुत्र में हुई दुर्घटना में शहीद हुए नाविक सितेंद्र सांखला का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव चिड़ावा पहुंच गया है. इस दौरान काफी बड़ी संख्या में लोग उन्हें आखिरी सलामी देने पहुंचे. शहीद को श्रद्धांजलि देने सैंकड़ों बुजुर्ग, युवा, बच्चे और महिलायें उनके पैतृक घर पहुंचे हैं. इस दौरान चिड़ावा के सूरजगढ़ मोड़ पर पुष्प वर्षा की गई. 

तिरंगा रैली के साथ पार्थिव शरीर पैतृक गांव के लिए रवाना हुआ. जगह-जगह शहीद के पार्थिव शरीर रखे वाहन पर कई किलोमीटर तक पुष्प वर्षा हो रही रही है. 

21 जुलाई को INS ब्रह्मपुत्र के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अगले दिन नेवी के अधिकारियों ने सूचना दी कि दुर्घटना के बाद से ही सितेंद्र सांखला लापता हैं और उसकी तलाश की जा रही है. 24 जुलाई को सुबह 3 बजे सितेंद्र सांखला का शव नेवी के गोताखोरों ने निकाला. शहीद नेवी जवान सितेंद्र सांखला का पार्थिव शरीर बुधवार शाम को दिल्ली पहुंचा  और उसके बाद आज सुबह 10 बजे तक सड़क मार्ग से उनके पैतृक गांव डांगर लाया जाएगा. 

(खबर अपडेट की जा रही है)