राजस्थान में बढ़ रहा एक घातक संक्रमण, 1 जुलाई को 11 लोग हुए संक्रमित... 3 की अब तक हो चुकी है मौत

इस साल राजस्थान में अब तक कुल 737 स्क्रब टाइफस के मामले दर्ज हो चुके हैं. इनमें से 661 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, 73 सक्रिय मामले हैं और अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Scrub Typhus in Rajasthan

Scrub Typhus: राजस्थान में कोरोना के मामले हाल में तेजी से बढ़े हैं. वहीं अब वायरल फीवर के मामलों में प्रदेश में तेजी से इजाफा देखा जा रहा है. इसके साथ ही प्रदेश में स्क्रब टाइफस का संक्रमण भी तेजी से बढ़ता दिख रहा है. राजस्थान में मंगलवार (1 जुलाई) को 11 स्क्रब टाइफस के नए मामले सामने आए हैं. इसमें सबसे ज्यादा मामला जयपुर में दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि स्क्रब टाइफस के मामले जयपुर में 8, उदयपुर में 2 और चूरू में 1 मामले दर्ज किये गए हैं.

जयपुर से दर्ज मामलों में एक-एक मरीज एम-जेनेक्स अस्पताल, बिलाल अस्पताल (2), जीएमसीएच उदयपुर, और एसडीएमएच (5) से हैं. संक्रमितों में 30 से 85 वर्ष तक के पुरुष व महिलाएं शामिल हैं. चूरू से 55 वर्षीय महिला और उदयपुर से 27 व 33 वर्षीय पुरुष, तथा 24 वर्षीय महिला संक्रमित पाए गए हैं.

Advertisement

7 मरीज अस्पतालों में भर्ती

वर्तमान में 7 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं. इनमें एक एसएमएस अस्पताल जयपुर, दो आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर शेष एसडीएमएच जयपुर और एम्स जोधपुर में उपचाराधीन हैं. इस साल राज्य में अब तक कुल 737 स्क्रब टाइफस के मामले दर्ज हो चुके हैं. इनमें से 661 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, 73 सक्रिय मामले हैं और अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग ने क्या कहा

स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी तरह का बुखार, बदन दर्द या वायरल लक्षण महसूस होने पर तुरंत जांच कराएं और इलाज में देरी न करें. साथ ही, साफ-सफाई, मच्छरों की रोकथाम और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें.

Advertisement

बता दें, स्क्रब टाइफस एक संक्रामक रोग है जो ओरिएंटिया त्सुत्सुगामुशी नामक बैक्टीरिया के कारण होता है और यह रोग चिगर्स (एक प्रकार के घुन) के काटने से फैलता है. यह बीमारी बुखार, सिरदर्द, शरीर में दर्द, और एक काले रंग के पपड़ीदार घाव के साथ शुरू होती है, जो आमतौर पर चिगर के काटने की जगह पर होती है. 

यह भी पढ़ेंः सामान्य आदमी से 10 साल कम जीवन जीते हैं डॉक्टर, IMA की रिपोर्ट में खुलासा, क्या बोले वरिष्ठ डॉक्टर?