Rajasthan weather: कड़ाके की ठंड से ठिठुर जाएंगे आप, दिसंबर की शुरुआत के साथ ही तापमान में जबरदस्त गिरावट

Rajasthan Weather Update: दिसंबर की शुरुआत से ही राजस्थान में दिन और रात के मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इसके चलते आने वाले दिनों में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rajasthan weather

Weather Today in Rajasthan: दिसंबर महीने का पहला दिन शुरू हो चुका है. मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इसके चलते दिन और रात के तापमान में हल्की ढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. लेकिन अब आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने की उम्मीद है. मौसम वैज्ञानिकों का मानना ​​है कि 3-4 दिसंबर से राजस्थान के मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिलेगा. प्रदेश में उत्तरी हवाएं चलनी शुरू हो सकती हैं. इससे राजस्थान के तापमान में गिरावट आएगी. तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक आने की संभावना है.

12 शहरों में तापमान पहुंचा  10 डिग्री

बीते 24 घंटों के तापमान की बात की जाए तो शनिवार को मौसम शुष्क बना रहा.साथ ही राज्य में सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर में 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. तो वही न्यूनतम तापमान सिरोही में 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.इसके अलावा 12 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम दर्ज किया गया है. सबसे कम रात का पारा सिरोही में 7.3  डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा माउंट आबू में 7.4, करौली में 9.4, संगरिया में 9.5, अंता बारां में 8.8, भीलवाड़ा में 8.8 डिग्री, अलवर में 9.8 डिग्री, सीकर में 8.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 8.7 डिग्री, चूरू में 8.6 डिग्री, डबोक में 9.6 डिग्री, चित्तौडगढ़ में 9.8,जालोर में 10.5 डिग्री सेल्सियस रात का पारा दर्ज किया गया.

Advertisement

Rajasthan weather

 रविवार को मौसम शुष्क रहने के साथ बढ़ेगी सर्दी

वहीं रविवार के तापमान की बात की जाए मौसम शुष्क रहने की संभावना के साथ ही सर्दी का प्रभाव और ज्यादा बढ़ सकता है. तापमान में लगभग चार से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. 

Advertisement

दिसंबर में पड़ेगी कड़ाके की सर्दी

मौसम विभाग के अनुसार दिसंबर से सर्दी आपको परेशान करेगी. क्योंकि विभाग के अनुसार दिसंबर मध्य से जनवरी तक राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले ज्यादा ठंड पड़ेगी. जो कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है. इसका असर महीने की शुरुआत में ही दिखना शुरू हो गया है. क्योंकि आने वाले समय में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan RAC Constable: राजस्थान कॉन्स्टेबल भर्ती में बड़ा बदलाव, भजनलाल शर्मा की कैबिनेट मीटिंग में लिया गया फैसला

Topics mentioned in this article