Rajasthan: 10 साल की बच्ची को घेरकर कुत्तों ने किया हमला, टेलर के पास कपड़े लेने गई थी मासूम

Dog Attack: टेलर के पास से कपड़े लेकर लौट रही 10 साल की बच्ची के ऊपर आवारा कुत्तों ने जानलेवा हमला कर दिया. बच्ची के पैर की जांघ के बीच में कुत्तों ने काटकर गहरा घाव कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan News: डीग जिले के नगर कस्बे में आवारा कुत्तों ने 10 साल की बच्ची पर हमला कर दिया, इससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. बच्ची को इलाज के लिए तुरंत नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार देकर वेक्सिनेशन किया गया. वहीं बच्ची के दादा हाकिम दिन खान ने बताया कि जोया (10) टेलर के पास से कपड़े लेकर पटवा गली से अपने घर आ रही थी. इस दौरान अचानक पटवा गली में बैठे कुत्तों ने बच्ची को चारों तरफ से घेर लिया और उस पर हमला कर दिया. जहां रास्ते से गुजर रहे लोगों ने बच्ची को कुत्तों से बचाया और परिजनों को सूचना दी.

घायल बच्ची को अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन

बच्ची के पिता असलम खान बच्ची को लहूलुहान और जख्मी हालत में नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. जहां बच्ची को प्राथमिक उपचार देकर घर भेजा. बच्ची के पिता असलम खान ने बताया कि बच्ची के पैर की जांघ के बीच में से कुत्तों ने काटकर बच्ची को घायल कर दिया था, बच्ची का ईलाज कराकर वेक्सिनेशन करा दिया गया है.

Advertisement

बच्चे के धड़ से अलग सिर मिला था पहले 

वहीं पूर्व पार्षद हाकिम दिन खान ने बताया कि इस पटवा गली में आवारा कुत्तों का जमघट लगा रहता है. पहले भी इसी पटवा गली में आवारा कुत्तों ने एक बार एक नवजात बच्चे का धड़ से अलग सिर लेकर मुंह में दबाए घूम रहे थे, जिसको मोहल्ले वालों ने छुड़ाकर कर पुलिस को बुलाकर सुपर्द किया था.

Advertisement

पार्षद ने दी शिकायत की धमकी

वहीं इस मामले को देखते हुए पार्षद इकबाल ने कहा कि मैं अपने लेटर पैड पर लिखकर नगर पालिका नगर अधिकारी को शिकायत करूंगा, जिससे इन आवरा कुत्तों को पकड़कर अलग स्थान पर पहुंचाया जा सके. जिससे छोटे बच्चे सुरक्षित रह सके क्योंकि इसी रास्ते से होकर हजारों बच्चे प्रतिदिन अपने स्कूल जाते है. अगर इस मामले को नजर अंदाज किया गया तो यह किसी दिन बड़े हादसे को दावत दे सकते है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- दिल्ली जा रहा विमान जयपुर डायवर्ट, फ्लाइट डायवर्जन में जयपुर एयरपोर्ट ने बनाया खास रिकॉर्ड

Topics mentioned in this article