Rajasthan: मां के सामने आग में जिंदा जलीं दो बच्चियां, लपटों के बीच मासूमों की चीख सुन लोगों के रोंगटे खड़े

मकान में आग लगने से मां फरमीना के सामने उसकी दो मासूम बच्चियां आग की लपटों के बीच जलती रहीं, लेकिन वह कुछ नहीं कर सकी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
डीग में मां के सामने आग में जिंदा जलीं दो बच्चियां

Rajasthan News: राजस्थान के डीग जिले में बुधवार को दर्दनाक हादसा सामने आया है, यहां पर मां के सामने ही दो जिगर के टुकड़े आग में जिंदा जल गए. घर में अग्निकांड की सूचना पर पहुंचे हर किसी के आंख से आंसू आ गए. जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चियों ईद के मौके पर मां अपनी मां के साथ अपनी नानी के यहां आई हुई थीं. इस दौरान छप्पर में आग लग गई और दोनों बच्चियां जिंदा जल गईं.

नानी के घर पर थीं बच्चियां 

पुलिस ने घटना के बारे में बताया कि अलवर के गांव खेरड़ा निवासी फरमीना अपने बच्चियों के साथ गांव हिंगोटा में ईद पर अपने पीहर आई थी. जहां आज वह अपनी बच्ची बामिका और मुस्काना व तीसरे छोटे बच्चे के साथ छप्पर पास मकान में सोई हुई थी. तभी अचानक मकान में आग लग गई. 

छोटे बच्चे को लेकर भागी मां

फरमीना तुरंत गोद में लिए छोटे बच्चे को लेकर भागकर बाहर आई और शोर मचाते हुए आसपास के लोगों को आग की सूचना दी. तब तक मकान में भीषण आग लग चुकी थी. मां फरमीना के सामने उसकी दो मासूम बच्चियां आग की लपटों के बीच जलती रहीं, जबकि वह कुछ नहीं कर सकी. आग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आगे कार्रवाई में जुट गई. 

फसल काटने खेत गए थे लोग

जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण चूल्हे से चिंगारी निकलना बताया जा रहा है. जब आग लगी थी, उस समय आसपास के ग्रामीण और घर के लोग फसल कटाई को लेकर गए हुए थे. जिससे जब तक बच्चो की मां आसपास के लोगों को बुलाकर लाई. तब तक उसकी दोनों बच्चियां आग की लपटों की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई.

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

Rajasthan: बिल्‍ली से डरकर भागी 3 साल की मासूम खौलते दूध के भगोने में ग‍िरी, इलाज के दौरान मौत 

VIDEO: राजस्थान में बाल सुधार गृह से 10 नाबालिग फरार, छत की जाल तोड़ एक-एक करके भागे

बाड़मेर के रेलवे अधिकारी को हनीट्रैप में फंसाया, फिर बंधक बनाकर रिकॉर्ड किए आपत्तिजनक वीडियो; 10 लाख न देने पर पत्नी को भेजे

Advertisement