
Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर में उस समय पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, जब बाल सुधार गृह से 10 नाबालिग छत पर लगे लोहे की जाल को तोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चारों तरफ नाकाबंदी किया, जिसके चलते बाल सुधार गृह से फरार होने वालों में 5 नाबालिग को पकड़ लिया. जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. बाकी अन्य फरार नाबालिग की तलाश की जा रही है. जल्ह ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा. बाल सुधार गृह से नाबालिगों के फरार होने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
रात में 1 बजे जाल को तोड़ा
जानकारी के मुताबिक, धौलपुर में सदर थाना क्षेत्र में बाड़ी रोड स्थित बाल सुधार गृह में अलग-अलग मामलों में पकड़े गए एक दर्जन से नाबालिग मौजूद थे. रात करीब 1 बजे के आसपास सभी नाबालिगों ने छत पर लगे लोहे के जाल को तोड़ दिया. जाल तोड़ने के बाद 10 नाबालिग एक-एक करके छत के रास्ते भाग निकले.

5 नाबालिगों तो पकड़ा
जब घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. बाल सुधार गृह से नाबालिगों के भागने की घटना बाल सुधार गृह में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर तुरंत पॉइंट निर्धारित कर नाकाबंदी कराई गई. नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने पांच नाबालिगों को डिटेन कर लिया है. फरार होने वाले सभी नाबालिग दुष्कर्म जैसी आपराधिक घटनाओं के मामले में डिटेन किए गए थे.

जनवरी में हुए 5 नाबालिग हुए थे फरार
सदर थाना प्रभारी शैतान सिंह ने बताया 10 नाबालिग छत के रास्ते से फरार हुए थे, जिनमें से पांच को पुलिस ने डिटेन कर लिया है. नाबालिगों के ठिकानों पर पुलिस छानबीन कर रही है. जिन्हें शीघ्र डिटेन किया जाएगा. इससे पहले जनवरी के महीने में भी पांच नाबालिग छत के रास्ते से कूद कर फरार हुए थे, जिन्हें पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान डिटेन किया था.