
Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर जिले से एक रेलवे अधिकारी को हनीट्रैप में फंसाकर बंधक बनाने और मारपीट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना को लेकर पीड़ित रेलवे अधिकारी ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. अपनी रिपोर्ट में पीड़ित ने आरोप लगाया है कि वह बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर पद पर तैनात है. दो महीने पहले टिकट रिजर्वेशन की पूछताछ के दौरान उसका एक लड़की से संपर्क हुआ था. इसके बाद लगातार युवती उसके संपर्क में रही. हर दूसरे-तीसरे दिन दोनों की फोन पर बातचीत होने लगी.
दोस्त का नंबर देकर उससे बात करने को कहा
इसी दौरान युवती ने अपनी सहेली का नंबर रेलवे अधिकारी को दिया और उनसे कहा कि ये आपसे बात करना चाहती है. वो अगर नंबर का पूछे तो कह देना कि मैंने दिया है. आरोपी युवती के कहे अनुसार, पीड़ित ने उसकी सहेली को फोन लगाया तो सहेली उसे शहर के सदर थाना क्षेत्र के चामुंडा चौराहा के पास मिलने बुलाने लगी. जब वह मिलने पहुंचा तो उसने अपनी स्कूटी से उसे पिकअप किया और उसे किराए के मकान में लेकर गई. इस दौरान युवती के पास बार बार किसी के फोन आ रहे थे.
पैसे न मिलने पर आपत्तिजनक फोटो पत्नी को भेजे
मकान में पहुंचे तो वहां पहले से दो युवकों के साथ उसकी दोस्त मौजूद थी. फिर चारों ने मिलकर पीड़ित को कमरे में बंद कर दिया. उसके सारे कपड़े भी उतरवा लिए. उसके साथ मारपीट भी की गई. युवती के साथ जबरन आपत्तिजनक वीडियो और फोटो क्लिक किए गए. इसके बाद चारों ने उसके धमकी दी कि 10 लाख रुपये दो, नहीं तो जान से मार देंगे या ये आपत्तिजनक वीडियो/फोटो वायरल करेंगे. इस पर उसने कहा कि मेरी पोस्टिंग बाड़मेर में हालिया दिनों में हुई है. परिवार यहां नहीं रहता. बाड़मेर में वो किसी को नहीं जानता, जिसके बाद आरोपियों ने उसे हाईवे पर छोड़ दिया और उसकी पत्नी को फोटो भेज दिए. वहां से वो थाने पहुंचा और घटना को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई.
पुलिस ने आरोपी दोनों युवतियों को हिरासत में लिया
बाड़मेर सिटी डीएसपी रमेश कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित ने मंगलवार देर शाम को सदर थाने में पेश होकर दो युवतियां और दो युवकों पर हनीट्रैप में फंसा कर बंधक बनाकर आपत्तिजनक वीडियो फोटो बनाने, उन्हें वायरल करने और जान से मारने की धमकी देकर फिरौती मांगने शिकायत दी गई थी. इस पर पुलिस थाना सदर में मामला दर्ज कर दो आरोपी युवतियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. साथ ही बाकी आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खबर, राजस्थान में निकलने वाली हैं बंपर भर्तियां
ये VIDEO भी देखें