
Rajasthan News: राजस्थान के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. प्रदेश में बड़े स्तर पर भर्तियां शुरू होने जा रही हैं. इस सिलसिले में 4 अप्रैल को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) की अध्यक्षता में अहम बैठक बुलाई गई है. यह बैठक दोपहर 3 बजे होगी, जिसमें सभी विभागों के ACS, प्रमुख सचिव, विभागाध्यक्ष (HoD) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे.
ये अहम फैसले संभव
इस बैठक में विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों और भर्ती प्रक्रियाओं को लेकर चर्चा की जाएगी. माना जा रहा है कि बैठक के बाद प्रदेश में बड़े पैमाने पर सरकारी भर्तियों का रास्ता साफ हो सकता है. बैठक के दौरान भर्ती नियमों में सुधार, पारदर्शी चयन प्रक्रिया और समयबद्ध नियुक्तियों को लेकर भी अहम फैसले लिए जाने की उम्मीद है.
सीएम कर चुके हैं ऐलान
यह मीटिंग सीएम भजनलाल शर्मा ने उस बयान के बाद हो रही है जिसमें उन्होंने वित्त वर्ष 2025-26 में 10 हजार स्कूली शिक्षकों, 4 हजार पटवारियों, 10 हजार पुलिसकर्मियों और 1750 वन विभाग कर्मियों की भर्ती करने की घोषणा की थी. इससे पहले राज्य वित्त मंत्री दिया कुमारी भी बजट में युवाओं को नौकरी देने का ऐलान कर चुकी हैं. उन्होंने 1 लाख 25 हजार पदों पर भर्ती की घोषणा की थी, जिसके लिए राइजिंग राजस्थान में 35 लाख करोड़ से अधिक के एमओयू साइन किए गए थे.
ये भी पढ़ें:- किरोड़ी लाल मीणा का यू-टर्न, राजस्थान सरकार पर हमलावर मंत्री के तेवर अब नरम क्यों?
ये VIDEO भी देखें
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.