
Rajasthan: राजस्थान के डीग में खौलते दूध के भगोने में गिरने से 3 साल की सारिका की मौत हो गई. उसकी चीख सुनकर परिजन भागकर मौके पर पहुंचे. उसे अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. परिजनों का कहना है कि बिल्ली को देखकर वह डर गई थी. वह तेजी से भागी और उबलते हुए दूध के भगोने में गिर गई. 50 प्रतिशत तक झुलस गई थी.
घर के लोग काम में बिजी थे
डीग के कामा कस्बे के अगमा मोहल्ले के रहने वाले जितेंद्र सिंह फौजी ने बताया कि उनकी बेटी सारिका छत पर खेल रही थी. वहीं पास में चूल्हे पर भगोने में दूध गर्म हो रहा था. घर के सभी लोग काम-काज में लगे हुए थे. अचानक छत पर बिल्ली आ गई, जिसे देखकर मासूम सारिका घबरा गई, और बिल्ली को देखकर पीछे की तरफ हटी तो वह खौलते गर्म दूध के भगोने में गिर गई.
जयपुर में बच्ची का चल रहा था इलाज
चीख-पुकार सुनकर सभी घर वाले छत पर गए तो वह बुरी तरह से झुलसी थी. उसको तत्कालीन कामा स्वास्थ केंद्र जे जाया गया, जहां डॉक्टर ने सारिका को प्राथमिक उपचार देकर जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया. बालिका को जयपुर में उसका ईलाज चल रहा था. उसका शरीर 50% से ज्यादा झुलस गया था, जहां उपचार के दौरान सारिका ने दम तोड़ दिया.
सारिका के पिता की अपील
मृतक सारिका के पिता का कहना है कि किसी चीज को गर्म करते वक्त अपने छोटे बच्चों का जरूर ध्यान रखें. छोटी सी लापरवाही बड़ा रूप ले सकती है, जो हमारी बच्ची के साथ हुआ है. मैं चाहता हूं कि सभी परिजन अपने बच्चों का जरूर ध्यान रखें.
यह भी पढ़ें: "बेटे को जेठ चुरा ले गया, अकेले रह गई हूं", मां को फोन करने के बाद फंदे पर लटक गई विवाहिता