Deeg: डीग में सांप के काटने से 3 वर्षीय बच्ची की मौत, क्षेत्र में लगातार बढ़ रही हैं घटनाएं

Rajasthan: बच्ची की चीख सुनकर परिजनों को घटना का पता चला. इसके बाद परिजन अस्पताल के लिए रवाना हुए, लेकिन बच्ची ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Girl dies due to snake bite: डीग जिले के कामां थाना क्षेत्र के गांव बिलग में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है. 3 वर्षीय मासूम सफिया की सांप के काटने से मृत्यु हो गई. घटना उस समय हुई, जब सफिया अपने घर के आंगन में खेल रही थी. अचानक एक सांप ने उसके पैर पर काट लिया, जिसके बाद वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी. बच्ची की चीख सुनकर परिजनों को घटना का पता चला. परिजन तुरंत सफिया को अस्पताल ले जाने के लिए निकले, लेकिन दुर्भाग्यवश रास्ते में ही बच्ची ने दम तोड़ दिया.  

बारिश के मौसम से पहले बढ़ी घटनाएं

क्षेत्र में सर्पदंश से मौत की घटना बढ़ रही है. हाल ही में कामा में पति-पत्नी को रात में सोते समय सांप ने काट लिया था, जहां पति-पत्नी की मौत हो गई थी. इस घटना को लेकर डॉक्टरों का कहना है कि अब बरसाती मौसम आने वाला है. ऐसे में खेत-खलियानों और कच्चे घरों में सांप के निकलने का ज्यादा अंदेशा रहता है. सभी को कच्चे घरों में साफ-सफाई रखनी चाहिए. सर्प के काटने पर तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचकर इलाज लेना चाहिए. 

एक्सपर्ट्स की राय- ऐसे वक्त बिना समय बर्बाद किए हॉस्पिटल ले जाए

यह घटना गांव बिलग में गम और शोक का माहौल पैदा कर गई. सांप के काटने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि ऐसी स्थिति में तुरंत नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए जाना चाहिए और झाड़-फूंक जैसे अंधविश्वासों में समय बर्बाद नहीं करना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः जयपुर के हॉलिडे इन को मिली बम से उड़ाने की धमकी, इसी होटल में मौजूद थे गृह राज्य मंत्री

Advertisement
Topics mentioned in this article