Deeg News: डीग जिले के खोह थाना क्षेत्र के गांव अलीपुर में खेत पर चारा लेने गए किसान मुन्दर को सांप ने काट लिया. सांप के काटते ही मुन्दर अचेत हो गया. ग्रामीणों ने तुरंत उसके परिवार को सूचना दी. परिजन मौके पर पहुंचे और मुन्दर को डीग अस्पताल लेकर आए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर भरतपुर रेफर कर दिया गया.
भरतपुर पहुंचने पर हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने मुन्दर को जयपुर रेफर किया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजन मुन्दर के शव को वापस डीग अस्पताल लेकर आए, जहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया. खोह थाने की हेड कांस्टेबल मेघश्याम ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि अलीपुर में सांप के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
यदि कोई जहरीला सांप डंस ले और डंसे गए स्थान का रंग बदल जाए, सूजन होने लगे या दर्द हो तो तुरंत 911 या स्थानीय लोकल इमरजेंसी नंबर पर कॉल करें. सांप के डसने की सीमा से दूर हो जाएं
मदद पहुंचने तक ये कदम उठाए
जहर के फैलने के रफ्तार को कम रखने के स्थिर और शांत रहें
- सूजन शुरू होने से पहले गहने और टाइट कपड़े हटा दें.
- अगर संभव हो तो अपने आप को ऐसी स्थिति में रखें कि काटने का स्थान हृदय के स्तर पर या उससे नीचे हो.
- घाव को साबुन और पानी से साफ करें और साफ, सूखी ड्रेसिंग से ढक दें
सावधानी ( Caution)
- टूर्निकेट या बर्फ न लगाएं.
- जहर निकालने के लिए घाव को काटने का प्रयास न करें.
- कैफीन या अल्कोहल का सेवन न करें, इससे शरीर में जहर का अवशोषण तेज़ हो सकता है.
- सांप को पकड़ने की कोशिश न करें. इसके रंग और आकार को याद रखने की कोशिश करें, जिससे इलाज में मदद मिलेगी. संभव हो तो सांप की तस्वीर लें.
यह भी पढ़ें- राजस्थान: पटवारी भर्ती एग्जाम कल... ज्वैलरी-मेहंदी पर रोक, पढ़ें RSMSSB की परीक्षा गाइडलाइन