Rajasthan: सीवरेज टैंक में जहरीली गैस से एक मजदूर की मौत, चार अन्य मजदूरों की हालत भी गंभीर

Deeg Sewerage Cleaning: सीवरेज के टैंक की सफाई करने के दौरान 5 मजदूर बेहोश हो गए, इस दौरान 1 मजदूर की मौत हो गई और 4 की हालत गंभीर है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अस्पताल के बाहर घायल मजदूर

Deeg News: राजस्थान डीग जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की मिडिल स्कूल की गली में शाम करीब 6 बजे सीवरेज टैंक साफ करते समय 5 मजदूर बेहोश हो गए, जिसमें एक की मौत हो गई.  एस. आई मंगतू सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कन्ट्रोल रुम के जरिए करीब 6 बजे सूचना मिली की डीग कोतवाली के पीछे मिडिल स्कूल गली स्थित कुछ मजदूर लोग नरेश जैन के मकान पर सीवरेज टैंक साफ करने गये थे. इस दौरान टैंक साफ करते समय 5 लोग बेहोश हो गए.

2 लोगों की हाल ही में जा चुकी है जान

मृतक रोहित की हाल ही में 2 जून को शादी होने वाली थी, जहां शुक्रवार रोहित की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. हाल अलवर जिले के खेड़ली कस्बे में भी ऐसा मामला देखनो को मिला था. जहां सीवरेज लाइन चैम्बर को साफ करते समय 16 साल के बालक सहित उसके दादा की मौके पर मौत हो गई थी, जिसको लेकर काफी मुद्दा गहराया था.

Advertisement

नगर पालिका और नगर निगम की चूक और लापरवाही की वजह से आए दिन ऐसे मामले  सामने आते रहते हैं. प्रशासन द्वारा ऐसे मामलों को को लेकर कोई कठोर कदम नहीं उठाया जाता है. इस दौरान घटना की जानकारी मिलते ही सीओं मनीषा व सदर थाना अधिकारी सुनील डीग चिकित्सालय पहुंचे.

Advertisement

मजदूरों की पहचान

मंगतू सिंह ने बताया कि राजा पुत्र महेश जाति हरिजन, मोन्टी पुत्र मनोज जाति हरिजन, अभिषेक पुत्र विनोद जाति हरिजन, सचिन पुत्र हरिओम जाति हरिजन बेहोश हो गए. और रोहित पुत्र राजेश की मौत हो गई. इधर मोन्टी व अभिषेक व राजा को भरतपुर रैफर किया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- राजस्थान में 1580 करोड़ की GST चोरी का खुलासा, 120 घंटे चली रेड... 30 अधिकारियों की टीम; मास्टमाइंड गिरफ्तार