ड‍िफेंडर-रेंज रोवर के बाद छात्रनेता ने खरीदी एक और लग्‍जरी गाड़ी, ज‍िसकी कीमत सवा करोड़ से ऊपर

राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष निर्मल चौधरी एक बार फिर चर्चाओं में हैं. इस बार वजह बनी है उनकी नई लग्जरी कार, जिसकी कीमत जानकर हर कोई चौंक रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
छात्रनेता निर्मल चौधरी ने लग्जरी कार खरीदा.

निर्मल चौधरी ने हाल ही में टोयोटा वेलफायर कार खरीदी है. वेलफायर को देश की सबसे लग्जरी एमपीवी में गिना जाता है. इसकी शुरुआती कीमत करीब एक करोड़ बीस लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है. नई कार की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, इससे पहले भी निर्मल चौधरी उस समय सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने लैंड रोवर डिफेंडर खरीदी थी. 

निर्मल चौधरी के पास 3 लग्जरी गाड़ियां 

हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार, निर्मल चौधरी के पास इस समय कम से कम 3 लग्जरी गाड़ियां हैं. इनमें लैंड रोवर डिफेंडर, रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी और अब टोयोटा वेलफायर शामिल है. कीमत के लिहाज से रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी उनकी सबसे महंगी कार मानी जा रही है.

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस  

छात्र नेता की लग्जरी लाइफ स्टाइल को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार बहस छिड़ी हुई है. समर्थक इसे व्यक्तिगत पसंद बता रहे हैं, जबकि आलोचक सवाल उठा रहे हैं कि छात्र राजनीति में रहते हुए इतनी महंगी गाड़ियों का मालिकाना कैसे संभव है. फिलहाल निर्मल चौधरी की नई वेलफायर कार राजस्थान की राजनीति में चर्चा का विषय बनी हुई है. 

निर्मल चौधरी बोले- मेहनत से हासिल किया 

NDTV से बातचीत में चौधरी ने कहा कि वे जो भी करते हैं खुले तौर पर करते हैं, और उनके जीवन में कुछ भी छिपा हुआ नहीं है.उनका जीवन एक खुली किताब की तरह है. उन्होंने बताया कि मेहनत, लगन और परिश्रम से जो कुछ भी उन्होंने हासिल किया है वह उसी का परिणाम है. चौधरी ने कहा कि वे हमेशा प्रदेश के जनहित और छात्रों के मुद्दों के लिए खड़े रहे हैं, और छात्रों के हितों की बात हो तो सड़कों पर उतरने से वे कभी पीछे नहीं हटे हैं. 

Advertisement

निर्मल चौधरी ने कहा- लग्जरी गाड़ियों का शौक है

गाड़ियों की खरीद को लेकर पूछे गए सवाल पर चौधरी ने कहा कि उन्हें लग्जरी गाड़ियों का शौक़ है, लेकिन यह शौक वे अपनी मेहनत की कमाई से पूरा करते हैं.उन्होंने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर लोग चाहे जो भी कहें, उन्होंने कभी कुछ भी नहीं छिपाया है और जो भी किया है पूरी पारदर्शिता के साथ किया है. 

यह भी पढ़ें: रणथंभौर में बैडम‍िंटन ख‍िलाड़ी साइना नेहवाल की गाड़ी के पास आया बाघ, फ‍िर जो हुआ जानकर हो जाएंगे हैरान 

Advertisement