बाड़मेर के वीर सपूत को सम्मान, 13 को रक्षा मंत्री करेंगे मूर्ति का अनावरण, 1971 युद्ध में पाक सेना को चटाई थी धूल

Rajasthan News: बाड़मेर जिले के सरहदी गांव बाखासर में 13 दिसंबर को वीर सपूत बलवंत सिंह की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा. उन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई लड़ी थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
13 दिसंबर को राजनाथ सिंह करेंगे मूर्ति का अनावरण
NDTV

Balwant Singh Bakhasar Statue unveil News: भारत-पाक सीमा से सटे बाड़मेर जिले के सरहदी गांव बाखासर में 13 दिसंबर को वीर सपूत बलवंत सिंह की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा. उन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई लड़ी थी. उन्होने देश की पश्चिमी रेतीली सीमा पर पाकिस्तानी सेना को कड़ी टक्कर दी थी. सरकार ने उनके बलिदान को सम्मानित किया है. उनके पैतृक गांव बाखासर में 13 दिसंबर को एक भव्य प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा. जिसमें  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे

1971 के युद्ध में पाकिस्तानी सेना से लिया था लोहा

बलवंत सिंह बाखासर उन चुनिंदा स्थानीय लोगों में से थे जो 1971 की लड़ाई के दौरान भारतीय सेना का साथ दिया. उन्होंने कच्छ के रण और बाड़मेर से सटे रेतीले बॉर्डर पर पोस्ट की रक्षा में सीधे फ्रंट लाइन पर खड़े होकर पाकिस्तानी सेना से लोहा लिया. उन्होंने पाकिस्तानी टैंकों और पैदल सेना के हमले के बीच भारतीय सेना को पानी, लॉजिस्टिक्स और लोकल ज्योग्राफिकल जानकारी भी दी. उनकी बहादुरी की कहानी आज भी बॉर्डर एरिया के लोगों की जुबान पर है.

बलवंत सिंह के परिवार वालों को भी किया जाएगा सम्मानित

कार्यक्रम को लेकर जानकारी देते हुए उनके पौत्र ने बताया कि मूर्ति अनावरण समारोह की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. बखासर गांव के चौराहों को सजाया जा रहा है. इस कार्यक्रम में देश के अलग-अलग हिस्सों से सेना के जवान, पूर्व सैनिक, स्कूली बच्चे और बड़ी संख्या में आम लोग शामिल होंगे. इस मौके पर बलवंत सिंह बाखासर के पोते रतन सिंह बाखासर ने भी राजस्थान के लोगों से इस मूर्ति अनावरण समारोह में शामिल होने की रिक्वेस्ट की है. कार्यक्रम में बलवंत सिंह के परिवार वालों को भी सम्मानित किया जाएगा.

13 दिसंबर को होगा मूर्ति का अनावरण

आयोजकों का कहना है कि यह मूर्ति सिर्फ एक व्यक्ति की बहादुरी को सलाम नहीं है, बल्कि उन सभी अनजान स्थानीय नागरिकों को भी श्रद्धांजलि है जिन्होंने युद्ध के दौरान देश की रक्षा के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया। 13 दिसंबर का यह दिन बाड़मेर के लिए ऐतिहासिक होने वाला है.

Advertisement

ये होंगे कार्यक्रम में शामिल

इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में रक्षा मंत्री के अलावा केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, विधायक एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे.

यह भी पढ़ें; जयपुर में प्रवासी महाकुंभ, मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जुटेगी उद्योग जगत की हस्तियां; 10 दिसंबर को शुभारंभ

Advertisement