दिल्ली चुनाव को लेकर हनुमान बेनीवाल का बड़ा ऐलान, कांग्रेस-भाजपा दोनों की मुश्किल बढ़ी

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आरएलपी चीफ हनुमान बेनीवाल ने बड़ा ऐलान कर दिया है. इस ऐलान के बाद भाजपा और कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हनुमान बेनीवाल फाइल फोटो

Delhi Assembly Elections 2025: देशभर की नजर इस बार राजधानी दिल्ली में हो रहे विधानसभा चुनाव पर है. दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. ऐसे में सभी पार्टियां अपने-अपने चुनाव प्रचार में जुट गई हैं. वहीं इस चुनाव में एक दिलचस्प बात देखनें को मिली, जब राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने बड़ा ऐलान किया है. बेनीवाल ऐलान किया है कि आरएलपी इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी का सहयोग करेगी. साथ ही उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि दोनों बड़े दल किसी भी क्षेत्रीय दल को आगे बढ़ने देना नहीं चाहते हैं.

हनुमान बेनीवाल के आवास पर संजय सिंह की मुलाकात

बता दें कि 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव है और 8 फरवरी को इसके नतीजे आएंगे. ऐसे में हनुमान बेनीवाल का यह फैसला काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. शनिवार को दिल्ली स्थित संजय सिंह के आवास पर आप नेता और राज्य सभा सांसद संजय सिंह मुलाकात करने पहुंचे. जिसके बाद बेनीवाल ने ऐलान किया कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, आम आदमी पार्टी का समर्थन करेगी. साथ ही उन्होंने दिल्ली में RLP की विचारधारा से जुड़े मतदाताओं से इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को वोट करने की बात कही.

Advertisement

आप ने सभी सीटों पर उतारा प्रत्याशी

दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होना है. साथ ही इसके नतीजे 8 फरवरी को आएंगे. वहीं  दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो जाएगा. दिल्ली के चुनाव को लेकर आप, कांग्रेस, भाजपा, बसपा सहित अन्य सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए है. आप ने सभी 70 सीटों पर प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर दी है. 

ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनावः 'AAP कांग्रेस की विपक्ष', अशोक गहलोत के बयान पर अरविंद केजरीवाल बोले- इस स्पष्टीकरण के लिए धन्यवाद

Advertisement