दिल्ली ब्लास्ट: जैसलमेर में भारत-पाक बॉर्डर पर BSF ने संदिग्ध युवक को पकड़ा, सुरक्षा एजेंसियां करेंगी पूछताछ

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास संदिग्ध गतिविधि के चलते जवानों ने युवक को तुरंत हिरासत में लिया. युवक से सोमवार को संयुक्त पूछताछ केंद्र (JIC) में सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पूछताछ की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जैसलमेर में भारत-पाक बॉर्डर पर BSF ने संदिग्ध युवक को पकड़ा

Rajasthan News: दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके के बाद से सुरक्षा एजेंसियां एक्शन मोड में हैं. दिल्ली, हरियाणा, गुजरात से लेकर राजस्थान... एक के बाद एक संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया जा रहा है. दिल्ली ब्लास्ट के बाद भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से सटे इलाकों में निगरानी और बढ़ा दी गई है. राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर और श्रीगंगानगर में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. इस बीच जैसलमेर में रविवार को भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास BSF ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा है.

संदिग्ध गतिविधि के चलते हिरासत में युवक

जानकारी के मुताबिक, 38 बटालियन के बीएसएफ जवानों ने युवक को 192 RD क्षेत्र में घूमते हुए पकड़ा है. बताया जा रहा है कि सीमा क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि के चलते जवानों ने युवक को तुरंत हिरासत में लिया. युवक भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास कैसे पहुंचा? सुरक्षा एजेंसियां इसकी जांच में जुटी हुईं हैं.

युवक का बैकग्राउंड खंगालेंगी सुरक्षा एजेंसिया

युवक के मोबाइल, गतिविधि और मूवमेंट की भी जांच की जा रही है. पुलिस और खुफिया एजेंसियां युवक के बैकग्राउंड की छानबीन कर रहीं हैं. पुलिस के मुताबिक, मोहनगढ़ थानाक्षेत्र में नहरी इलाके पास गश्त के दौरान बीएसएफ जवानों ने संदिग्ध व्यवहार देखकर इस युवक को रोका और उससे पूछताछ की.

संदिग्ध युवक की हुई पहचान

अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के दौरान युवक की पहचान यूपी के शाहजहांपुर जिले में जयंतीपुर के रिहाड़ी गांव के पंकज कश्यप (21) पुत्र सोमपाल कश्यप के रूप में हुई है. वह कथित तौर पर पाकिस्तान जाने की कोशिश कर रहा था. बीएसएफ ने उसे आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने कहा कि युवक से सोमवार को संयुक्त पूछताछ केंद्र (JIC) में सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पूछताछ की जाएगी. घटना के बाद पूरे सीमा क्षेत्र में सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है.

Advertisement

यह भी पढे़ं-

दिल्ली ब्लास्ट के बीच राजस्थान में लिया गया बड़ा फैसला, भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास आवाजाही पर रोक

पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच BSF का बड़ा एक्शन, राजस्थान में भारत-पाक बॉर्डर पर पाकिस्तानी रेंजर को पकड़ा