दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दी शिकस्त, आशुतोष शर्मा बने मैच के हीरो

Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants: लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर इस रोमांचक जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के इस सीजन की शानदार शुरुआत की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IPL 2025: DC vs LSG

IPL 2025: आशुतोष शर्मा की तूफानी पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को एक विकेट से हरा दिया. 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही और दूसरे ओवर तक स्कोर 7 रन पर 3 विकेट हो गया. इसके बाद 13 ओवर तक टीम ने 116 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे. लेकिन अशुतोष ने 31 गेंदों पर 66 रनों की सनसनीखेज पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी. उनकी पारी में 5 छक्के और 5 चौके शामिल रहे.

आशुतोष और विप्रज निगम की शानदार साझेदारी

दिल्ली की पारी के दौरान विकेट लगातार गिरते रहे. टीम के सातवें विकेट के लिए आशुतोष और डेब्यूटेंट विप्रज निगम (39 रन, 15 गेंद, 5 चौके, 2 छक्के) के बीच 22 गेंदों में 55 रनों की साझेदारी ने मुकाबले को रोमांचक बना दिया. हालांकि दूसरे रणनीतिक ब्रेक के तुरंत बाद निगम आउट हो गए.  

Advertisement

एलएसजी की ओर से दिग्वेश राठी (2/30) और रवि बिश्नोई (2/53) ने महत्वपूर्ण विकेट लेकर दिल्ली की उम्मीदों को झटका दिया था. मगर अशुतोष ने 18वें ओवर में बिश्नोई को दो छक्के और एक चौका लगाया और फिर प्रिंस यादव के आखिरी दो गेंदों पर 10 रन बनाकर दिल्ली को ऐतिहासिक जीत दिलाई.  

Advertisement

निकोलस पूरन और मिशेल मार्श की तूफानी पारी

लखनऊ सुपर जायंट्स ने निकोलस पूरन (75 रन, 30 गेंद, 7 छक्के, 6 चौके) और मिशेल मार्श (72 रन) की तूफानी पारियों के दम पर 209/8 का स्कोर खड़ा किया. एलएसजी का स्कोर 12वें ओवर में 133/1 था, लेकिन कुलदीप यादव (4 ओवर, 20 रन, 2 विकेट) और मिशेल स्टार्क (3/42) की शानदार गेंदबाजी ने उन्हें अंतिम आठ ओवर में सिर्फ 76 रन जोड़ने दिए और छह विकेट झटक लिए.  

Advertisement

एलएसजी के लिए मार्श ने तेजी से रन बनाते हुए सिर्फ 21 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. पूरन ने भी अपने आक्रामक तेवर दिखाए, खासकर स्पिनर्स के खिलाफ, और महज 42 गेंदों में मार्श के साथ 87 रनों की साझेदारी की.  

हालांकि एलएसजी की पारी के दौरान एक महत्वपूर्ण मोड़ तब आया जब सातवें ओवर में समीर रिज़वी ने पूरन का कैच छोड़ दिया. इसके बाद पूरन ने दिल्ली के गेंदबाजों पर कहर बरपाया.  

आखिरी में डेविड मिलर (27 रन, 19 गेंद) ने संघर्ष किया, लेकिन दूसरे छोर से कोई खास सहयोग नहीं मिला और एलएसजी 209 रन तक ही पहुंच सकी.  

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: क्या मैच के दौरान कप्तान रुतुराज गायकवाड़ नहीं ले रहे थे फैसले? पूर्व कप्तान धोनी ने क्या बताया ?

Topics mentioned in this article