कांग्रेस की रैली में कोटा की 75 साल की सायरा बानो लापता, रामलीला मैदान में अपनों से छूटा हाथ

Kota News: कांग्रेस के सदस्यों ने बताया कि लापता महिला के पास आईडी भी नहीं है. उसका आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज साथ में गई महिलाओं के पास ही रह गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कांग्रेस की कार्यकर्ता सायरा बानो

Kota congress worker missing in Ramlila Maidan: दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित कांग्रेस की 'वोट छोड़ गाड़ी छोड़' रैली में 75 साल की सायरा बानो लापता हो गई. सायरा कोटा के कैथून कस्बे की रहने वाली है और कांग्रेस की सदस्य भी है. रैली में भीड़ ज्यादा होने के चलते वह अन्य सदस्यों से बिछड गई और उसके बाद से उनकी तलाश जारी है. बुजुर्ग के भतीजे अशफाक और उसके परिजन लापता होने की सूचना मिलते ही दिल्ली पहुंचे हैं. दिल्ली के कमला मार्केट थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया.  

रैली से पहले घूमने भी निकली थी महिला 

पार्टी के कई कार्यकर्ता बस और अन्य वाहनों से दिल्ली पहुंचे थे. वहां मौजूद पदाधिकारियों ने सायरा बानो को जाने के लिए मना भी किया था, लेकिन परिजन और स्थानीय महिलाएं बुजुर्ग महिला को बस में बैठ कर ले गई. रैली में जाने से पहले कुछ महिलाएं जामा मस्जिद क्षेत्र में घूमने भी गई थी. वहां से लौटकर वह रैली में शामिल हुई और इसी दौरान ही लापता हो गई.

सीसीटीवी की मदद से तलाश जारी

जैसे ही सूचना मिली तो पार्टी कार्यकर्ता महिला की तलाश में जुट गए. महिला के फोटो भी रामलीला मैदान के आसपास के इलाके में दिए गए और पुलिस की मदद से सीसीटीवी कैमरे भी चेक किया जा रहे हैं.

लापता हुई बुजुर्ग महिला के पास पहचान के लिए कोई दस्तावेज भी नहीं है. उसका आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज साथ में गई महिलाओं के पास ही रह गया. अन्य सदस्यों ने बताया कि बुजुर्ग सायरा बानो के पास सिर्फ 100 रुपए हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः हनुमानगढ़ कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल मिलने के बाद मचा हड़कंप