Khatushyamji: खाटूश्यामजी में हेलीकॉप्टर सेवा आज से शुरू, परिवार संग पहुंचे कुमार विश्वास

Rajasthan News: स्यंदन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड ने सेवा की शुरुआत की. श्रद्धालुओं के साथ पहले दो हेलीकॉप्टर की लैंडिंग ग्राम पंचायत जालूडं में स्थित हेलीपैड पर हुई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Khatushyamji helicopter service started: दिल्ली से खाटूश्यामजी की हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत हो गई है. स्यंदन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड ने सेवा की शुरुआत की. पहले दो हेलीकॉप्टर श्याम श्रद्धालुओं को लेकर पहुंचे. ग्राम पंचायत जालूडं में स्थित हेलीपैड पर लैंडिंग हुई. कुमार विश्वास और उनका परिवार हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचा. हेलीकॉप्टर के लिए एक सप्ताह पहले एडवांस बुक‍िंग करनी होगी. दिल्ली से यह यात्रा मात्र 6 घंटे में पूरी हो जाएगी. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिनव सहाय ने बताया कि यह सेवा आधुनिक मापदंडों के अनुसार सुरक्षित, आरामदायक और समय बचाने वाली होगी. विशेषकर बुजुर्ग और वरिष्ठ नागरिकों समेत कई भक्तों के लिए आरामदायक सफर होगा.

VIP दर्शन की होगी सुविधा

बुकिंग के लिए कंपनी की वेबसाइट syandanaviation.com पर संपर्क किया जा सकता है. कंपनी के अनुसार, VIP दर्शन दोनों मंदिरों में लंबी कतारों से बचते हुए भक्त आराम से दर्शन कर सकेंगे. वापसी से पहले लंच में शाकाहारी भोजन की व्यवस्था भी रहेगी. खाटूश्यामजी पहुंचने पर होटल में कमरे उपलब्ध रहेंगे, जहां भक्त फ्रेश हो सकेंगे. अलग कमरे की मांग पर अतिरिक्त शुल्क लगेगा.

एक यात्रा में 5 से 7 श्याम भक्त को मिलेगी सुविधा

हेलीकॉप्टर यात्रा के दौरान एक बार में 5 से 7 श्याम भक्त सुविधा का लाभ ले सकेंगे. दिल्ली से खाटू और सालासर बालाजी के लिए हैलिकॉप्टर सुविधा शुरू की गई है. इस यात्रा का शुल्क 95 हजार रुपए है.

बाबा श्याम के दरबार में बिहार सरकार के मंत्री भी पहुंचे

वहीं, बाबा श्याम के दरबार में बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री नीरज सिंह भी पहुंचे. उन्होंने प्रदेश और देश के लिए खुशहाली की कामना की. तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत और पटवारी रोहिताश्व सैप्ट ने अगवानी की.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः खाटूश्यामजी में 'गेट' पर बवाल: अस्पताल चौराहे पर प्रदर्शन, नाराज लोगों ने कहा- 'कैद नहीं होने देंगे'