Delhi Mumbai expressway: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार कहर, ट्रोले ने चलती कार को पीछे से मारी टक्कर, गाड़ी चकनाचूर

Rajasthan: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर देहडा की ढाणी के पास भीषण सड़क हादसा सामने आया. एक की मौत हो गई है, जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Delhi mumbai expressway accident: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार कहर दिखा. ट्रोले की टक्कर के बाद 2 कार आपस में भिड़ गई. हादसा सुबह 5  बजे हुआ. हालांकि ऐसा पहला मामला नहीं है, जब एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा हुआ है. लेकिन इस हादसे के पीछे वजह सामने आई है कि ट्रोले ने चलती कार को पीछे से जोरदार टक्कर मारी, जिससे एक की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर देहडा की ढाणी के पास भीषण सड़क हादसा सामने आया.

संभावना- ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा

बांदीकुई थाना क्षेत्र में चलती कार में पीछे से तेज रफ्तार ट्रोले ने टक्कर मार दी. इसके चलते दो कार आपस में भिड़ गईं. हादसा इतना जबरदस्त था कि सड़क हादसे में एक कार चकनाचूर हो गई. सूचना पर बांदीकुई पुलिस पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आने के चलते सड़क हादसा हुआ है.

Advertisement

घायल अस्पताल में भर्ती

मृतक शहजाद का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और अन्य 2 गंभीर घायलों का इलाज जयपुर में चल रहा है. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत बिगड़ने के चलते उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया. दोनों की हालत बेहद ही गंभीर बताई जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः मासूमों की जान से खिलवाड़! स्कूल बस को धक्का देते बच्चों का वीडियो वायरल, संचालक के खिलाफ फूटा गुस्सा

Advertisement