दौसा में दिल्ली मुंबई-एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की चेकिंग पर विवाद, RTO टीम पर अवैध वसूली का आरोप; VIDEO वायरल

परिवहन विभाग के कार्मिकों ने एक्सप्रेस-वे पर ट्रकों को रोककर चालान काटने की कोशिश की. इसी दौरान मौके पर टोल कर्मी पहुंचे और कहा कि आप इस पर अलाऊ की नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दौसा में दिल्ली मुंबई-एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की चेकिंग पर विवाद

Rajasthan News: दौसा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर वाहनों के चालान काटने को लेकर परिवहन विभाग और टोलकर्मियों के विवाद हो गया है. टोल कर्मचारियों के साथ ट्रक चालक परिवहन विभाग की एक अधिकारी पर अवैध वसूली के आरोप लगा रहे हैं. इस एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो लोग कहते हैं कि ये मैडम अवैध वसूली करती हैं. आरटीओ एक्सप्रेस-वे पर अनुमति नहीं हैं. इस दौरान टोलकर्मियों और परिवहन विभाग के कार्मिकों के बीच बहस देखने को मिली.

एक्सप्रेस-वे पर चालान काटने की कोशिश

वायरल वीडियो को लेकर दावा है कि ये दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का है. जिसमें राजस्थान परिवहन विभाग की गाड़ी जिसका नंबर RJ14 UB 8688 में बैठी परीवहन निरीक्षक मुक्ता वर्मा पर अवैध वसूली के आरोप लग रहे हैं. परिवहन विभाग के कार्मिकों ने एक्सप्रेस-वे पर ट्रकों को रोककर चालान काटने की कोशिश की.

इसी दौरान मौके पर टोल कर्मी पहुंचे और कहा कि आप इस पर अलाऊ की नहीं है. आरटीओ को इस पर अनुमति नहीं है. चोर पना बना रखा है. युवक वीडियो में आगे कहा रहा कि ये मैडम आए दिन अवैध वसूली करती हैं.  आगे वीडियो में युवक कह रहा है कि एक्सप्रेस-वे पर आरटीओ को अनुमति नहीं है. एनएचआई से आपको लेटर दे रखा है.

ट्रक चालकों ने की कार्रवाई की मांग

इस मुक्ता वर्मा पर नजर आ रही हैं कि ऐसा कोई आदेश नहीं है कि एक्सप्रेस-वे पर चेकिंग नहीं करते हैं. किसने दे रखा लेटर. आप मुझे दो न लेटर. मुझे आजतक किसी ने लेटर नहीं दिया है. इस दौरान आरटीओ की टोलकर्मी और ट्रक चालक आरटीओ की कार्रवाई का विरोध करते नजर आए. ट्रक चालकों ने सरकार से परिवहन विभाग के इन कार्मिकों पर कार्रवाई की मांग की है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- 

सीकर: दिनदहाड़े घस में घुसकर 12 लाख कैश सहित लाखों के जेवरात की लूट, महिला को बंधक बनाया था बंधक

पुलिस से बचने के लिए तंत्र विद्या सीख नाम बदल बन गया भैरवनाथ, 5 साल बाद पकड़ाया 25 हजार का इनामी बदमाश

Advertisement