Rajasthan: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, 42 यात्रियों से भरी स्लीप बस को मारी टक्कर, 2 की मौत

Rajasthan News: कोटा के कैथून थाना इलाके में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर गुरुवार सुबह तेज रफ्तार का कहर ने 2 की जान ले ली. हाईवे पर सुबह 4 बजे दिल्ली से इंदौर जा रही स्लीपर कोच बस को एक अनजान गाड़ी ने टक्कर मार दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Delhi-Mumbai expressway bus accident News
NDTV

Kota Road Accident: राजस्थान के कोटा के कैथून थाना इलाके में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर गुरुवार सुबह तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. हाईवे पर सुबह 4 बजे दिल्ली से इंदौर जा रही स्लीपर कोच बस को एक अनजान गाड़ी ने टक्कर मार दी. इससे बस में बैठे करीब 42 यात्रियों में चीख-पुकार मच गई.

हादसे में दो की मौत

अज्ञात गाड़ी की टक्कर इतनी जोरदार थी कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घायलों को पास के जिला अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही, दोनों शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया.

बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से हुआ चकनाचूर

घटना की जानकारी देते हुए थाना अधिकारी संदीप शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर घायलों को तुरंत इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें कोटा रेफर कर दिया गया.  SHO ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि हादसा इतना भयानक था कि बस का आगे का  हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया. दोनों मृतक बस के ड्राइवर बताए जा रहे हैं, जिनकी पहचान मंडाना निवासी गिरिराज रेबारी और बोरखेड़ा निवासी श्यामसुंदर सेन के रूप में हुई है.

 मामले की जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस ने अज्ञात गाड़ी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही, बस को क्रेन की मदद से हटाकर एक तरफ रख दिया गया और ट्रैफिक बहाल कर दिया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें; Rajasthan: तालाब की भूमि को कागजों में बताया बंजर, भजनलाल सरकार का एक्शन; तहसीलदार समेत 4 को किया सस्पेंड

यह भी पढ़ें; Rajasthan: मेडिकल कॉलेज में कोर्स को मंजूरी देने के लिए रिश्वत का खेल, राजस्थान समेत देशभर के 10 राज्यों में ED की रेड

Advertisement
Topics mentioned in this article