Rajasthan News: पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे पर कोटा में मुकंदरा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में देश की सबसे अनोखी टनल का निर्माण कार्य चल रहा है. शुक्रवार को 8 लेन की टनल का खुदाई का काम पूरा हो गया. टनल की खुदाई पूरा होने के साथ दोनों सिरे जब मिले तो वहां पर इंजीनियर और कार्मिक खुशी से झूम उठे. दिल्ली मुंबई के बीच 1350 किलोमीटर के सफर में महत्वपूर्ण साबित होने के साथ एनएच 52 पर लगने वाले जाम से हमेशा के लिए निजात दिलाने का काम यह टनल करेगी. ऑस्ट्रेलियाई तकनीक से इस 8 लेन टनल का निर्माण किया जा रहा है. मुकुंदरा टाइगर रिजर्व के नीचे 4.9 किलोमीटर की 8 लेन टनल अपने आप में देश की सबसे अनूठी टनल है.
टाइगर रिजर्व से 60 मीटर नीचे बनी टनल
इस टनल की सबसे बड़ी बात है कि ऊपर मुकुंदरा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में वन्य जीव घूमेंगे तो नीचे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का ट्रैफिक टनल से होकर गुजरेगा. इस टनल के निर्माण में ना तो नेचर को डिस्टर्ब किया गया है और ना ही वाइल्डलाइफ में कोई व्यवधान डाला गया है.
टाइगर रिजर्व से करीब 60 मीटर नीचे इस चैनल का निर्माण किया गया है, जिसके दोनों सिरे निर्माण के दौरान जैसे ही मिले तो बाकायदा ब्रेकथ्रू सेरेमनी आयोजित हुई और खुशी का इजहार किया गया. 1200 करोड़ रुपये की लागत से इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के साथ ही एनएच 52 पर दरा के पास 10 किलोमीटर के एरिया में सालों से चल रही जाम की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी.
इस टनल से समय की होगी बचत
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर टनल से ट्रैफिक शुरू होने से एनएच 52 का ट्रैफिक लगभग आधे से भी कम रहने की संभावना है. साथ ही समय की भी बचत होगी. दुनिया की हाईटेक तकनीक के साथ टनल के निर्माण से लेकर संचालन में जिन संसाधनों का उपयोग किया जाएगा. दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे का निर्माण पूरा होने के साथ ही 1350 किलोमीटर का सफर महज 12 घंटे में पूरा हो जाएगा.
2025 के अंत तक टनल का काम पूरा होने का अनुमान
यह एक्सप्रेस-वे कोटा में गोपालपुरा माता मंदिर के यहां से दिल्ली की ओर शुरू कर दिया गया है, तो कोटा जिले के चेचट से मुंबई की तरफ फिलहाल हाईवे पर वाहन चल रहे हैं. कोटा के मुकुंदरा टाइगर रिजर्व के पहाड़ी के नीचे टनल का निर्माण काम पूरा होने से यह हाईवे कोटा जिले में सीधा दिल्ली- मुंबई से जुड़ जाएगा. जानकारी के मुताबिक, साल 2025 के अंत तक टनल के काम पूरा होने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: देश की पहली 8 लेन टनल में खुदाई का काम पूरा, खुशी से नाचते हुए इंजीनियर्स ने मनाई ब्रेकथ्रू सेरेमनी