विज्ञापन

Jaipur Delhi Toll Charges: आज से महंगा हुआ दिल्ली से जयपुर का सफर, अब टोल टैक्स पर कार-ट्रक से लिए जाएंगे इतने रुपये

Delhi-Jaipur Highway: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर तीन टोल प्लाजा पड़ते हैं, जहां से गुजरने के लिए अब आपको ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. नए नियम 1 अप्रैल से लागू हो गए हैं.

Jaipur Delhi Toll Charges: आज से महंगा हुआ दिल्ली से जयपुर का सफर, अब टोल टैक्स पर कार-ट्रक से लिए जाएंगे इतने रुपये
शाहजहांपुर, मनोहरपुर और दौलतपुरा टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों को अब ज्यादा पैसे चुकाने होंगे.

Rajasthan News: जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर सफर करना आज से महंगा हो गया है. NHAI ने एक बार फिर टोल दरों में वृद्धि की है. नेशनल हाईवे ऑथरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने जयपुर-दिल्ली हाईवे पर टोल टैक्स बढ़ाने के ऐलान के बाद 1 अप्रैल से बढ़ी हुई दरें लागू कर दी हैं. NHAI ने जयपुर-दिल्ली हाईवे पर टोल टैक्स में 15 रुपये की बढ़ोतरी की है. हालांकि यह पूरा बढ़ा हुआ किराया तीन टोल नाकों पर चुकाना होगा. तीन टोल नाकों पर 5 रुपये और 10 रुपये टोल का किराया बढ़ाया गया है. 

कार-ट्रक को अब चुकाने होंगे इतने रुपये

जयपुर-दिल्ली NH पर दौलतपुरा टोल, मनोहरपुर टोल और शाहजहांपुर टोल हैं, जिस पर अलग-अलग किराया निर्धारित है. वहीं अब NHAI के निर्देश के अनुसार, इन टोल पर किराया ज्यादा लिया जाएगा. दोलतपुरा टोल पर कार के लिए पहले 75 रुपये टोल था जो अब 80 रुपये लिए जाएंगे. जबकि बस व ट्रक चालकों से 260 की जगह अब 265 रूपये लिए जाएंगे. इसी प्रकार शाहजहांपुर टोल पर पहले 190 रुपये टोल लिए जा रहे थे, जो अब 200 रुपए लिए जाएंगे. यानी अब कुल 370 रुपये देने होंगे. हालांकि मनोहरपुर टोल प्लाजा पर कार, जीप के टोल दरों में वृद्धि नहीं की गई, जबकि हल्के व भारी कमर्शियल वाहनों की टोल दरों में वृद्धि की गई हैं. 

दिल्ली से जयपुर का सफर अब महंगा हो गया है.

दिल्ली से जयपुर का सफर अब महंगा हो गया है.
Photo Credit: NDTV Reporter

कई फ्लाईओवर अधूरे, सड़कों पर गड्ढे

इधर, टोल दरों में वृद्धि को लेकर वाहन चालकों में नाराजगी देखी गई. उनका कहना है कि सरकार वाहन चालकों से टोल दरों में तो वृद्धि के रही है, लेकिन सुविधाएं मुहैया नहीं करा रही है. हाइवे से गुजरने वाले यात्री भी NHAI के इस निर्णय से काफी निराश हैं. उनमें हाईवे की दुर्दशा को लेकर नाराजगी है. उनका कहना है कि प्रबंधन जब मन आए टोल दरों में वृद्धि कर देता है और हाइवे पर सुविधाएं मुहैया कराने के नाम पर टालमटोल करते हैं. जयपुर से दिल्ली तक कई फ्लाईओवर अधूरे पड़े हैं. सड़क पर जगह जगह गड्ढे हो रखे हैं. इसके बावजूद टोल इतना महंगा कर दिया है कि यहां से सफर करना मुश्किल हो गया है. कछुआ चाल से चल रहा हाइवे व पुलिया निर्माण से स्थानीय व्यापार भी ठप है. 

दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर जगह-जगह चल रहा फ्लाईओवर बनाने का काम.

दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर जगह-जगह चल रहा फ्लाईओवर बनाने का काम.
Photo Credit: NDTV Reporter

5 साल में करीब 14 हजार करोड़ वसूले

खास बात यह है कि पिछले 15 साल से लगातार केवल पैसा बढ़ा कर टोल वसूली का काम हो रहा है. लेकिन सुगम सफर के दावे सिर्फ कागजों के नजर आते हैं. NHAI ने टोल वसूली के नाम पर रिकॉर्ड भी बनाया है. देश के टॉप 10 टोल प्लाजा की सूची में शाहजहांपुर टोल प्लाजा दूसरे नंबर पर है. इस टोल प्लाजा से पिछले 5 साल में करीब 14 हजार करोड़ रुपए टोल टैक्स के रूप में वसूले जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें:- 'अशोक गहलोत 3 बार CM रहे, अब उन्हें बोलने का हक नहीं', मदन राठौड़ ने कांग्रेस पर साधा निशाना

ये VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close