
Rajasthan News: राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) ने मंगलवार सुबह जोधपुर (Jodhpur) में मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस (Congress) को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, 'अशोक गहलोत तीन बार राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे. लेकिन उन्होंने कभी बाजरे की खरीद के बारे में नहीं सोचा. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान के वर्तमान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सोच का ही नतीजा है कि बाजरे की खरीद MSP पर हो रही है. गहलोत साहब को कम से कम इस पर तो नहीं बोलना चाहिए.'
सीएम भजनलाल शर्मा ने कसा था तंज
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पिछले महीने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा था कि हमारे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधानसभा में एक भी दिन नहीं आए, लेकिन मैं यह कह सकता हूं कि वह आए दिन एक्स पर सक्रिय रहते हैं और सुर्खियों में रहना चाहते हैं. लेकिन यहां एक्स से काम नहीं चलता है. आपको राजस्थान की जनता के बीच में जाना होगा, उनके दुख और दर्द को समझना होगा. लोगों के दुख-दर्द को पूरी तरह दूर करने का काम सरकार का होता है.
VIDEO | Rajasthan: “Jalam Singh Rawalot was MLA in 2003. I have arrived in Jodhpur to express my condolences to his family on his son's demise,” says BJP state president Madan Rathore.
— Press Trust of India (@PTI_News) April 1, 2025
On Congress leader Ashok Gehlot targeting the Rajasthan government, he says, “Ashok Gehlot had… pic.twitter.com/bjrFW2ulhm
अशोक गहलोत ने किया था पलटवार
पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने शर्मा की टिप्पणी के बाद उन्हें याद दिलाया कि वे तत्कालीन कांग्रेस सरकार से MSP पर बाजरे की खरीद की मांग कर रहे थे. गहलोत ने शर्मा की पुरानी पोस्ट को साझा करते हुए एक्स पर लिखा, 'मुख्यमंत्री जी, मैं आपको लगभग ढाई साल पुराना आपका यह पोस्ट (ट्वीट) याद दिलाना चाहता हूं जिसमें आप कांग्रेस सरकार से बाजरे की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. आपकी सरकार को अब डेढ़ साल होने जा रहा है. आपके घोषणापत्र में भी बाजरे की एमएसपी पर खरीद का वादा किया गया था. आज आप बता ही दीजिए कि एमएसपी पर बाजरे की खरीद कब से शुरू करने वाली है?'
ये भी पढ़ें:- ब्यावर में नाइट्रेट गैस रिसाव से 30 लोग बीमार, केमिकल फैक्ट्री के मालिक की मौत, मचा हड़कंप
ये VIDEO भी देखें